नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के लिए नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी की। आईपीएल के अगले सीजन के लिए 8 फ्रैंचाइजी टीमें 19 दिसंबर को कोलकाता में नीलामी करेंगी।
997 रजिस्टर्ड खिलाड़ियों में से 337 क्रिकेटर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह फाइनल लिस्ट 8 फ्रैंचाइजी टीमों द्वारा अपनी पसंद के खिलाड़ी देने के बाद तैयार की गई है। आईपीएल-2020 के लिए यह एक छोटी नीलामी होगी। आईपीएल के 13वें सीजन के लिए कई बड़े नामों पर बोली लगाई जाएगी।
सबसे बड़े बेस प्राइस (2 करोड़) में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल के अलावा साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज इस सूची में शामिल हैं।
1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस की सूची में रॉबिन उथप्पा एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। तीन भारतीय खिलाड़ी 1 करोड़ और 9 खिलाड़ी 50 लाख रुपये के बेस प्राइस की सूची में शामिल हैं।
टॉप 4 ब्रैकेट में भारतीय खिलाड़ी
रॉबिन उथप्पा (1.5 करोड़)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार रॉबिन उथप्पा को रिलीज कर दिया। दो बार की चैपियन टीम ने इस बार कई खिलाड़ियों को रिलीज किया जिसमें उथप्पा भी शामिल थे। बीता सीजन इस भारतीय बल्लेबाज के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। 12 पारियों में उन्होंने 115 के करीब के स्ट्राइक रेट से 282 रन बनाए।
पीयूष चावला (1 करोड़ रुपये)
पीयूष चावला उन चार गेंदबाजों में शामिल हैं जिनके नाम आईपीएल में 150 विकेट हैं। केकेआर ने इस सीजन में इस लेग स्पिनर को भी रिलीज कर दिया। उनके अनुभव के चलते कई टीमें चावला को अपना हिस्सा बनाना चाहेंगी।
यूसुफ पठान (1 करोड़ रुपये)
पठान बीते सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे। मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर पठान को खरीदने में टीमें कितनी दिलचस्पी दिखाती हैं यह देखना रोचक होगा।
जयदेव उनादकत (1 करोड़ रुपये)
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकत की फॉर्म लगातार सवालों के घेरे में रही है। उन्होंने खुद को 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस की कीमत में रजिस्टर किया है। हालांकि बीते दो सीजन में सौराष्ट्र के इस गेंदबाज पर अप्रत्याशित बोली लगी है लेकिन अगले सीजन में क्या होता है यह काफी रोचक होने वाला है।
50 लाख रुपये के ब्रैकेट में कौन से खिलाड़ी
भारतीय टेस्ट टीम के विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी 50 लाख रुपये के ब्रैकेट में हैं। पुजारा को बीते साल की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था वहीं विहारी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे जिसे फ्रैंचाइजी टीम ने इस बार रिलीज कर दिया है।
इनके अलावा तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और बरिंदर सरन, ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिनी। बल्लेबाज मनोज तिवारी और सौरभ तिवारी व विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा भी इस ब्रैकेट में हैं।