Feature ख़बरें खेल छत्तीसगढ़ देश मध्य प्रदेश मनोरंजन राजनीति लाइफ-स्टाइल विदेश सुर्खियाँ

INX Media Case: चिदंबरम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, ED ने पेश किया हलफनामा

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है। ED ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर पी चिदंबरम की कस्टडी चाही है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने आज सीबीआई मामले पर सुनवाई से मना कर दिया है। इसके बाद एक बार फिर चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

इसके पूर्व हाई कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को INX Media मनी लांड्रिंग एवं भ्रष्टाचार मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार किया था। इसके बाद बुधवार को चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन शीर्ष अदालत ने भी तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया था। हालांकि, उन्हें थोड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 26 अगस्त तक प्रवर्तन निदेशालय को चिदंबरम को गिरफ्तार नहीं करने का आदेश दिया था। फिलहाल वह सीबीआई की कस्टडी में हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment