मध्य प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस की स्थापना पर नवीन छवनी पठार में आयोजन

Organization on the establishment of International Human Rights Day in Chawni Plateau
Organization on the establishment of International Human Rights Day in Chawni Plateau

Organization on the establishment of International Human Rights Day in Chawni Plateau

मानवाधिकारों का हनन, महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाली घरेलू हिंसा के खिलाफ तत्पर होकर काम करती है संस्था

Organization on the establishment of International Human Rights Day in Chawni Plateau भोपाल. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को भेल क्षेत्र के नवीन छावनी पठार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जयदीप तिवारी अध्यक्ष मध्य प्रदेश अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन रहे। विशिष्ट अतिथि सचिव मप्र जयराम पंथी, प्रदेश सहसचिव देवेंद्र कुमार, जिला सदस्य सागर बलराम कुशवाहा, हुजूर तहसील अध्यक्ष लखन ठाकुर, संभागीय सहसचिव कुलदीप शर्मा, विदिशा जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद, रहे।

Organization on the establishment of International Human Rights Day in Chawni Plateau

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जयदीप तिवारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन यूनाइटेड नेशनल और इंटरनेशनल वॉर एसोसिएशन से संबंध इंटर गवर्नमेंट अर्गेनाइजेशन है। यह 13 देशों में काम कर रही है। तिवारी ने बताया जहां मानव अधिकारों का हनन होता है और वह लीगल है तो हम वहां हमेशा मदद को तत्पर रहते हैं। इस मौके पर लोगों ने अपनी जिज्ञासाएं प्रकट की जिसका तिवारी ने समाधान किया।

Organization on the establishment of International Human Rights Day in Chawni Plateau

हुजूर तहसील अध्यक्ष लखन ठाकुर ने कहा कि आपको कोई अनैतिक रूप से परेशान कर रहा है तो आप हमें बताएं, हम आपकी समस्या का निदान करेंगे और आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर सदैव खड़े रहेंगे। कुलदीप शर्मा ने कहा जहां कहीं भी मानव अधिकारों का हनन होता है, किसी का उत्पीडऩ हो रहा है तो यह संगठन आपके साथ मदद के लिए हमेशा खड़ा रहेगा। आयोजन में शरद सोनी, डॉ. रितिक कुमार, बलबीर ठाकुर, दीपक ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, पप्पू, विनोद ठाकुर, बद्री प्रसाद अहिरवार, शाका कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर नए वालेंटियर और सदस्य भी बनाए गए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment