अध्यात्म मध्य प्रदेश

आंतरिक सशक्तिकरण से जीवन की समस्याओं का निदान संभव: डॉ. प्रेम मसंद

Internal empowerment can solve the problems of life: Dr. Prem Masand
Internal empowerment can solve the problems of life: Dr. Prem Masand

Internal empowerment can solve the problems of life: Dr. Prem Masand

Internal empowerment can solve the problems of life: Dr. Prem Masand : भोपाल. ‘आपका स्वास्थ्य आपकी मु_ी में’ विषय पर सोमवार को ब्लेसिंग हाउस भोपाल में राजयोग शिविर का शुभारंभ किया गया। इसमें डॉ. मसंद ने स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हमारा शरीर सॉफ्टवेयर से संचालित होता है, जिसका नाम है टीम-टी अर्थात थॉट्स (विचार), ई-इमोशन (भावनाएं), एट्टीटयूड (नजरिया), एम-मनी (याददाश्त)। ये चार चीजें सही हैं तो व्यक्ति का जीवन सही तरह से चलता है। जिनमें से एक चीज भी ठीक नहीं है, तो जीवन मे समस्याएं आती हैं।

Internal empowerment can solve the problems of life: Dr. Prem Masand

Internal empowerment can solve the problems of life: Dr. Prem Masand

उन्होंने आगे बताया कि मदर टेरेसा से किसी ने पूछा कि जीवन की समस्याओं का कारण क्या है? तो उन्होंने कहा कि पहला तो अकेलापन, दूसरा मुझे कोई प्यार नहीं करता। यदि हम परमात्मा को अपना साथी बनाकर उनसे दिल की बात करें तो उनका प्यार हमे स्वत: मिलता रहेगा। इस तरह से दोनों समस्याएं समाप्त हो जाएंगी।


इसके बाद मीडिया सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें भोपाल और आसपास क्षेत्रों से मीडिया कर्मियों ने भाग लिया। सेमिनार में सशक्त मीडिया द्वारा सुखमय संसार की स्थापना विषय पर चर्चा की गई। इस मौके पर ब्लेसिंग हाउस प्रभारी बी. के. डॉ. रीना दीदी ने माउंट आबू में होने वाले मीडिया सम्मेलन के लिए मीडियाकर्मियों को आमंत्रित किया। कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों का सम्मान किया गया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment