खेल

INDvsWI: विराट कोहली ने की हनुमा विहारी की तारीफ 

 किंग्स्टन 
भारत ने जमैका के सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 257 रन से मात देकर टेस्ट सीरीज पर भी अपना कब्जा जमाया। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज पर भी जीत हासिल की थी। इस जीत के बाद विराट कोहली ने हनुमा विहारी की जमकर तारीफ की और उनकी पारी को वर्ल्ड क्लास बताया। 

वेस्टइंडीज पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद विराट कोहली ने कहा, ''हनुमा ने शानदार बल्लेबाजी की। अजिंक्य दूसरी पारी में अच्छा खेले, मयंक पहली पारी में अच्छा खेले, इशांत का अर्धशतक एक जज्बे से भरी पारी थी। पिच को देखते हुए वेस्टइंडीज में हनुमा विहारी की पारी विश्व स्तरीय थी।''
 
पहली पारी में 111 और दूसरी पारी में नाबाद 53 रन बनाने वाले हनुमा विहारी की तरीफ करते हुए विराट कोहली ने कहा, ''वह आत्मविश्वास से भरे नजर आते हैं और जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो ड्रेसिंग रूप में धैर्य दिखता है। वह हमेशा अपने खेल और गलतियों में सुधार के लिए तैयार रहते हैं।''

भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हनुमा विहारी पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की सूची में शामिल हो गए हैं। विहारी ने वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाया और इसी के साथ वह 1990 के बाद से नंबर-6 या उससे नीचे खेलते हुए एक ही टेस्ट में पहले शतक और फिर अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए।

एमएस धौनी को पछाड़ भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने विराट कोहली
बता दें कि भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर मेजबान टीम का 2-0 से सफाया कर दिया। भारत को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्टों की सीरीज जीतने से 120 अंक मिले और इस जीत के साथ विराट कोहली भारत के नंबर एक कप्तान बन गए हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment