खेल

INDvsSA: टी20 इंटरनेशनल में 3 मेडन फेंकने वाली पहली भारतीय बनीं दीप्ति शर्मा

नई दिल्ली    
कप्तान हरमनप्रीत कौर की 43 रन की आक्रामक पारी और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहले रोमांचक टी-20 मुकाबले में मंगलवार (24 सितंबर) को 11 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

दीप्ति शर्मा ने मात्र 8 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। दीप्ति ने चार ओवर फेंके, जिसमें से पहले तीन ओवर मेडन रहे। इसी के साथ दीप्ति शर्मा ऐसी पहली भारतीय गेंदबाज बन गई हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन ओवर मेडन फेंके हैं। यह दीप्ति के टी-20 करियर का बेस्ट स्पैल रहा। दीप्ति ने पहला रन अपने स्पैल की 19वीं गेंद पर दिया।

भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा के अलावा मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे ने 18 रन देकर दो, लेग स्पिनर पूनम यादव ने 25 रन देकर दो और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने 29 रन देकर दो विकेट लिए।

सोशल मीडिया पर भी दीप्ति शर्मा की जमकर तारीफ हुई।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment