नई दिल्ली
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूरत में होने वाले अंतिम दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए महिला क्रिकेट टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। बीसीसीआई ने बयान में कहा, ''अखिल भारतीय महिला चयनसमिति ने दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ अंतिम दो टी-20 मैचों के लिए महिला टी-20 टीम में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। टीम शुरू में पहले तीन मैचों के लिए चुनी गई थी।''
भारत अभी पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। तीसरा मैच रविवार को होगा जबकि चौथा और पांचवां मैच एक और चार अक्टूबर को खेले जाएंगे। सीरीज के सभी मैच सूरत में खेले जा रहे हैं।
कप्तान हरमनप्रीत कौर की पारी और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 11 रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। 24 सितंबर को खेले गुए इस मैच में हरमनप्रीत ने 34 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 21, जेमिमा रोड्रिग्स ने 19 और दीप्ति शर्मा ने 16 रन का योगदान दिया, जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाली भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 130 रन बनाए।
भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने पहले तीन ओवर मेडन किए थे। भारत की इस शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.5 ओवर में 119 रन पर आउट हो गई। मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे ने 18 रन देकर दो, लेग स्पिनर पूनम यादव ने 25 रन देकर दो और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने 29 रन देकर दो विकेट लिए।
भारतीय टीम इस प्रकार है : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), पूनम यादव, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल, अनुजा पाटिल, शेफाली वर्मा, मानसी जोशी।