खेल देश

ISSF वर्ल्डकप के दूसरे दिन भारत के नाम सिल्वर और ब्रॉन्ज

Varun Tomar and Rhythm Sangwan won Bronze medal at ISSF worldcup

इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF) वर्ल्ड कप में भारत बेहतर प्रर्दशन कर रहा हैं। शूटिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन 10 मीटर एयर राइफल मिक्स और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स के मुकाबले हुए। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स में चीन ने गोल्ड, हंगरी ने सिल्वर और भारत ने ब्राॅन्ज जीता। नर्मदा नितिन राजू और आर पाटिल ने जीता ब्राॅन्ज।
बता दें, विभिन्न देशों के 38 खिलाड़ियों समेत भारत के 4 खिलाड़ी गोल्ड की ताक में हैं।

चीन ने जीता गोल्ड और ब्राॅन्ज, भारत के नाम सिल्वर

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स में चीन के नाम गोल्ड और ब्राॅन्ज मेडल। वहीं भारत ने सिल्वर हासिल किया। भारत की ओर से सांगवान रिथम और वरुण तोमर ने मेडल सुनिश्चित किया।

एमसीयू परिसर में पीपी सर को दी गई श्रद्धांजलि, CM शिवराज बोले- उनके नाम पर पत्रकारिता पुरस्कार शुरू करेंगे

वर्ल्डकप के पहले दिन भारत ने जीता था गोल्ड

बुधवार को ISSF वर्ल्डकप के पहले दिन भारत के सरबजोत सिंह ने 1 गोल्ड और वरुण तोमर ने ब्रॉन्ज जीता था। वहीं, वुमन कैटेगरी में चीन की ली जुई ने गोल्ड और जर्मनी की डोरेन वेनेकैंप ने सिल्वर मेडल हासिल किया था।

ISSF World cup shooting Championship

भारत के 37 शूटरों ने लिया हिस्सा

गुरुवार को आयोजित हुए 10 मीटर एयर राइफल मिक्स और 10 मीटर एयर पिस्टल राउंड में भारत, कोरिया, कजाकिस्तान, बांग्लादेश, जापान, हंगरी, स्विटजरलैंड, यूएसए, डेनमार्क, चेकिया, इजराइल, उज्बेकिस्तान आदि जैसे देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। 30 देशों के 300 से ज्यादा खिलाड़ी हुए शामिल। प्रतियोगिता में भारत से 37 शूटर ने हिस्सा लिया। इनमें 20 पुरुष और 17 महिला शामिल हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment