नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के करीब है। आज से टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले शुरू हो रहे हैं। पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच यह मैच खेला जाना है। भारत अगर इंग्लैंड को हराने में कामयाब हो जाता है तो यह पहली बार होगा कि भारत खिताबी मुकाबले में जगह बनाएगा। भारतीय टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सेमीफाइनल तक ही है।
वैसे इन दोनों मैचों पर बारिश का साया भी है। सिडनी में मौसम इन दोनों सेमीफाइनल मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। ऐसे में अगर बारिश से मैच रद्द होता है, तो प्वॉइंट टेबल के आधार पर ज्यादा प्वॉइंट्स वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। इस स्थिति में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। जहां ग्रुप-ए में अजेय रहते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल तक पहुंची है, जबकि ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम टॉप रहते हुए यहां तक आई है।
टीम:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, रिचा घोष और पूजा वस्त्रकार।
इंग्लैंड: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्युमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफी एक्लेस्टोन, जार्जिया एल्विस, सारा ग्लेन, एमी जोंस, नताली स्किवर, अन्या श्रुबसोल, मैडी विलियर्स, फ्रेन विल्सन, लॉरेन विनफील्ड और डेनी वाट।