धर्मशाला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. धर्मशाला में बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया. लगातार हो रही बारिश की वजह से मैच रद्द करना पड़ा. इससे पहले मौसम विभाग ने गुरुवार को धर्मशाला में बारिश की भविष्यवाणी की थी. सितंबर 2019 में जब दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई थी तो टी-20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में होना था. बारिश के कारण यह मुकाबला बगैर टॉस के ही रद्द करना पड़ा था.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण दक्षिण अफ्रीका के साथ मौजूदा वनडे सीरीज के बाकी दो मैच खाली स्टेडियम में कराए जा सकते हैं. कोरोना वायरस के भयावह प्रभाव का नतीजा है कि सीरीज के बाकी बचे दो मैच बंद दरवाजे के बीच खाली स्टेडियम में कराए जा सकते हैं.
पीटीआई को बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के दो मैच खाली स्टेडियम में कराए जा सकते हैं. धर्मशाला में पहले वनडे का बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अगला मैच 15 मार्च को लखनऊ में और आखिरी मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाना है.