मध्य प्रदेश

IAS मीट 2020 : सीनियर अफसरों ने चप्पू चलाकर प्रशासन चलाने की कला सिखाई

भोपाल
2020 में मीट के बहाने मस्ती और अपनी कला का जौहर दिखाने आए जूनियर आईएएस अफसरों को शनिवार की सुबह सीनियर अफसरों ने चप्पू चलाकर प्रशासन चलाने की कला सिखाई। बोट क्लब पर कोहरे और बादलों की धींगा-मस्ती के बीच अफसरों की टोली ने जमकर धमाल किया। इस धमाल ने अफसरों के दिन रात कलम से जूझने के तनाव को भी कम करने का काम किया है। अधिकारियों का एक दल परिवार और दोस्तों की टीम के साथ कुकिंग काम्पटीशन में अपना कौशल दिखाने में जुटा रहा तो कुछ ने खेल की विविध विधाओं में शामिल होकर मानसिक थकान दूर करने का काम किया।

आईएएस मीट के दूसरे दिन ड्रैगन रेस और बैलून फोड़ने की प्रतियोगिता का आयोजन बोट क्लब पर किया गया था लेकिन घने कोहरे और बड़े तालाब की उछाल मारती लहरों से आती ठंड की सिहरन ने अफसरों और उनके परिजनों को डेढ़ घंटे तक इस लुत्फ से दूर रखा। इस बीच हंसी ठिठोली के माहौल में अधिकारी एक दूसरे से पारिवारिक और प्रशासनिक मसलों पर चर्चा करते रहे। इस बीच आयुक्त जनसंपर्क पी नरहरि समेत कई आईएएस अफसरों ने गन चलाकर निशाना साधने का खेल भी खेला।

आज सुबह गोल्फ का कार्यक्रम पुराने भोपाल क्षेत्र में हुआ। वहीं बोट क्लब पर बोट रेस का आयोजन किया गया। इसके बाद अरेरा क्लब में फुट क्रिकेट, बैंडमिंटन, टेबल टेनिस, लान टेनिस की भी प्रतियोगिता हुई। यहीं पर कुकिंग काम्पटीशन में बच्चों और वयस्कों ने हिस्सा लिया। कुछ टीमों रैपिड चेस और पतंगबाजी समेत अन्य फन गेम्स में जुटी रहीं। आज ही बच्चों और वयस्कों की अलग-अलग क्विज प्रतियोगिता, अंताक्षरी और ट्रीजर हंट का कार्यक्रम होना है।

प्रतियोगिता के लिए चार हाउस बनाए गए हैं। ये ब्लू, रेड, ग्रीन और आरेंज हाउस हैं। ब्लू हाउस के कैप्टन एसीएस मनोज श्रीवास्तव और वाइस कैप्टन अनुराग जैन हैं। ग्रीन हाउस कैप्टन एसीएस एम. गोपाल रेड्डी व प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई हैं। आरेंज हाउस की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव और अपर सचिव श्रीमन शुक्ला तथा रेड हाउस के कैप्टन का जिम्मा प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव व सचिव नीतेश व्यास को मिला है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment