अगर आप 2020 में नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो 5G सपॉर्ट डिवाइसेज की कीमत आपको जरूर परेशान कर सकती है। ऐसे में थोड़ा इंतजार करना बेहतर हो सकता है क्योंकि चाइनीज स्मार्टफोन मेकर हुवावे 5G सपॉर्ट वाले बजट डिवाइसेज ला सकता है। फिलहाल 5G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन्स की कीमत 300 डॉलर (करीब 21,000 रुपये) से ज्यादा है। हालांकि, हुवावे का प्लान इन डिवाइसेज की कीमत घटाकर 150 डॉलर (करीब 10,500 रुपये) या इससे कम करना है। फिलहाल ज्यादातर 5G हैंडसेट्स की कीमत 400 डॉलर (करीब 28,500 रुपये) से ज्यादा है। ऐसे में बजट डिवाइसेज खरीदने का मन बना रहे बायर्स को 5G सपॉर्ट वाला स्मार्टफोन खरीदने का ऑप्शन नहीं मिलता। GizChina की रिपोर्ट में हुवावे की 5G प्रॉडक्ट लाइन के प्रेजिडेंट यांग चायिंग के हवाले से कहा गया है कि कंपनी का प्रॉडक्ट 150 डॉलर (करीब 10,600 रुपये) जितना सस्ता होगा। इस स्मार्टफोन को 2020 के आखिरी महीनों में या फिर 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
जल्द आएंगे सस्ते फोन
साथ ही बीते दिनों पहले से कहीं अफॉर्डेबल चिपसेट भी स्पॉट किया गया है। साथ ही MediaTek 1000L और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G जैसे बजट चिपसेट्स के साथ 5G सपॉर्ट वाले डिवाइसेज लॉन्च किए जा सकते हैं। वक्त के साथ नई टेक्नॉलजी सस्ती होने के चलते आने वाले वक्त में सस्ते 5G स्मार्टफोन्स मेनस्ट्रीम हो सकते हैं। बता दें, हुवावे पर अमेरिका के बैन के बाद कंपनी के लिए काफी मुश्किल भरा वक्त रहा लेकिन कंपनी के होम टाउन चीन में कंपनी की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।
5G डिवाइसेज की सेल
बताते चलें, हुवावे की ओर से Huawei Mate 30 5G और Mate 30 Pro 5G स्मार्टफोन्स बीते दिनों लॉन्च किए गए हैं। दोनों स्मार्टफोन को चीन में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी ने सिर्फ एक मिनट में इन स्मार्टफोन्स की 1 लाख यूनिट सेल कीं। दरअसल, यूएस चाइना ट्रेड वॉर के चलते फोन में गूगल प्ले ऐप्स सपॉर्ट नहीं दिया गया है। गूगल प्ले स्टोर की जगह यूजर्स को हुवावे ऐप गैलरी मिलेगी। जिसे एक्सेस करने के लिए यूजर को हुवावे आईडी की जरूरत होगी।