नई दिल्ली
टू-व्हीलर कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में पहली BS6 स्कूटर Activa125 लॉन्च कर दी है. नया ऐक्टिवा तीन वेरियंट- स्टैंडर्ड, अलॉय और डीलक्स में उपलब्ध है. कंपनी ने स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 67,490 रुपये, अलॉय वेरिएंट की कीमत 70,990 रुपये और डीलक्स वेरिएंट की कीमत 74490 रुपये रखी है.
BS-6 ऐक्टिवा की कीमत ज्यादा
दरअसल BS6 Honda Activa 125 की शुरुआती कीमत BS-4 वाले ऐक्टिवा के डिस्क वेरियंट से 2478 रुपये ज्यादा है. BS-4 ऐक्टिवा के डिस्क वेरियंट की कीमत 65,012 रुपये है. Activa125 में पॉल्यूशन तो कम हो ही रहा है, माइलेज भी करीब 13 फीसदी बढ़ने का दावा किया जा रहा है.
होंडा के इस नए ऐक्टिवा में BS-6 के साथ 125cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 6,500 rpm पर 8.1bhp का पावर जेनरेट करता है. BS4 मॉडल के मुकाबले इसका पावर आउटपुट कम है.कंपनी का कहना है कि बीएस6 एमिशन नॉर्म्स यह नया ऐक्टिवा बिना किसी समस्या के बीएस4 फ्यूल पर भी चलाया जा सकता है.
माइलेज बढ़ने का दावा
कंपनी का दावा है कि नए ऐक्टिवा 125 का माइलेज बीएस4 वाले मौजूदा मॉडल से ज्यादा है, साथ ही इससे प्रदूषण भी कम होगा. BS6 इंजन के साथ कंपनी ने इसमें नए फीचर्स भी दिए हैं, इसमें eSP टेक्नॉलजी है जिससे साइलेंट स्टार्ट मिलता है. एक्टिवा125 LED headlamps और पोजिशन लैंप दिए गए हैं, इसमें रियल टाइम माइलेज और डिस्टेंस टू एम्पटी जैसी जानकारी दी गई है.
BS6 Activa125 की डिलीवरी 28 सितंबर से शुरू हो जाएगी. कंपनी का कहना है कि एक्टिवा-125 में 26 पेटेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटर में फ्यूल भरवाने के लिए अब सीट खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब फ्यूल कैप बाहर दिया गया है.