देश

HDFC का स्टार्टअप पर फोकस, हर साल 100 करोड़ रुपये निवेश की योजना

नई दिल्ली

    HDFC एक टीम बनाएगी जो निवेश करने को लेकर स्टार्टअप परिवेश को समझती हैदीपक पारेख ने भरोसा जताया कि यह टीम दो महीनों में काम करना शुरू कर देगी

एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने मंगलवार को कहा कि आवास ऋण देने वाली कंपनी प्रौद्योगिकी स्टार्टअप में हर साल 100 करोड़ रुपये तक निवेश करने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि HDFC एक अलग टीम बनाएगी जो निवेश करने को लेकर स्टार्टअप परिवेश को समझती है.

यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब कई कंपनियों और देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने स्टार्टअप में निवेश को लेकर आंतरिक रूप से एक कोष बनाया है.

दीपक पारेख ने बताया प्लान

दीपक पारेख ने सालाना सम्मेलन टीकोन में कहा, 'निदेशक मंडल की पिछली बैठक मैंने स्टार्टअप में हर साल 100 करोड़ रुपये निवेश का विचार रखा था.' एचडीएफसी चेयरमैन ने कहा कि पूर्ण रूप से बैंक शुरू करने के समान निदेशक मंडल शुरू में स्टार्टअप में निवेश को लेकर इच्छुक नहीं था. लेकिन उनका मानना है कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भविष्य के विचारों में निवेश करने की जरूरत है.

कंपनी मुख्यालय में एक टीम बना रही है जो निवेश का जिम्मा संभालेगी. उन्होंने भरोसा जताया कि यह दो महीनों में काम करना शुरू कर देगा. पारेख ने युवाओं से मौजूदा आर्थिक नरमी से प्रभावित नहीं होने को कहा और भरोसा जताया कि यह संकट जल्दी खत्म होगा. उन्होंने युवा उद्यमियों से कहा, 'मौजूदा कठिनाइयों से निराश होने की जरूरत नहीं है. संकट समाप्त होगा.' उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का महत्वपूर्ण इंजन है.

सफल बनने का यह है मंत्र

एचडीएफसी शुरू करने के दौरान पुराने दिनों को याद करते हुए पारेख ने कहा कि उन्होंने निदेशक मंडल के समक्ष मुख्य धारा के बैंक में कदम रखने पर जोर दिया, क्योंकि आवास ऋण से हटकर एचडीएफसी को विविध रूप देने की जरूरत थी. पारेख ने कहा कि ईमानदारी, सच्चाई और जवाबदेही प्रमुख तत्व हैं जो किसी संस्थान को सफल बनाते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी चीज को शुरू करने में कभी कोई देरी नहीं होती. एचडीएफसी को भी एच टी पारेख ने तब शुरू किया था जब वह 65 साल के थे. पारेख ने कहा कि नये संस्थान को शुरू में करने कई समस्याएं हुईं. इसमें प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम, एलआई से कर्ज जुटाने में समस्या शामिल हैं.

HDFC की सफलता का यह है राज
उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बावजूद एचडीएफसी ने कारोबार के लिये अनूठा मॉडल अपनाया. उन्होंने पुरानी बात याद करते हुए कहा कि इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति ने वित्तीय राजधानी में पहले मकान के लिये 70,000 रुपये का कर्ज उनकी कंपनी से लिया और उन्हें यह ऋण केवल नियुक्ति पत्र के आधार पर दिया गया.

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment