भोजपाल महोत्सव मेला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आज
मेला देखने रोजाना बड़ी संख्या में पहुंच रहे शहरवासी
Hariom Pawar will fill you with enthusiasm with the poems of Veer Ras: भोपाल. राजा भोज की नगरी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चले रहे भोजपाल महोत्सव मेला के सांस्कृतिक मंच पर रोजाना रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। मेले में देश के विभिन्न राज्यों, प्रदेश के लोक कलाकार और स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। मेले में शहर के उभरते कलाकारों को मंच प्रदान किया जा रहा है।
मनोरंजन की इस कड़ी में सोमवार एक जनवारी को शाम 7 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के जाने माने कवि हरिओम पवार वीर रस मेरठ उत्तर प्रदेश, शशिकांत शशि सबरस संचालन देवास, मुन्ना बैटरी हास्य कवि, मोनिका दुबे, गीत, गजल सिहोरा, कुमार चंदन गीतकार भोपाल के साथ ही अन्य कवि अपनी प्रस्तुति देंगे।
हरिओम पवार अपनी वीर रस की कविताओं से लोगों में देश प्रेम जगाने के साथ ही उनमें जोश भरेंगे, तो मुन्ना बैटरी लोगों को हंसा हंसाकर उनकी बैटरी चार्ज करेंगे। शशिकांत शशि, मोनिका दुबे, और गीतकार कुमार चंदन अपनी गीत गजल और कविताओं से लोगों का मनोरंजन करेंगे और गुदगुदाएंगे।
मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि राजभोज की नगरी में राजाभोज के नाम से होने वाले आयोजनों में प्रदेश में यह सबसे बड़ा आयोजन है। मेले में राजाभोज की 12 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई गई है। मेले में छोटे-बड़े करीब 500 विभिन्न सामग्री के स्टाल लगाए गए हैं। जिससे करीब 8 हजार लोगों का परिवार जुड़ा हुआ है। यहां 250 फीट लंबा स्वागत द्वार, 60 बाय 40 का भव्य सांस्कृतिक मंच और टे्रडिशनल सेल्फी जोन बनाया गया है।
महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि मेले में आने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए नि:शुल्क झूला सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 42 दिनों तक चलने वाले इस मेले में रोजाना 25 से 30 हजार लोग पहुंचते हैं। शनिवार और रविवार को यह संख्या करीब डेढ़ लाख होती है। मेला देखने राजधानी भोपाल के साथ ही रायसेन, विदिशा, सीहोर, मंडीदीप, औबेदुल्लागंज सहित आसपास क्षेत्र से लोग परिवार सहित आते हैं। इस मेले का शहरवासियों को साल भर इंतजार रहता है।