मध्य प्रदेश मनोरंजन

भोजपाल मेले में रविवार को हमसर हयात और अथर हयात देंगे सूफी नाइट की प्रस्तुति

Hamsar Hayat and Athar Hayat will give presentation of Sufi Night at Bhojpal fair

35 दिनों तक चलने वाले मेले में दी जाएगी सांस्कृतिक आयोजनों की प्रस्तुति

Hamsar Hayat and Athar Hayat will give presentation of Sufi Night at Bhojpal fair: भोपाल. भेल दशहरा मैदान पर चल रहे Bhojpal fair भोजपाल महोत्सव मेला में रंग जमने लगा है। मेले में आने वाले शहरवासियोंं के लिए मुख्य स्वागत द्वारा, कलाकारों के लिए भव्य मंच, युवाओं के लिए सेल्फी जोन, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूलों के साथ ही गे्रट जैमिनी सर्कस में अफ्रीकन कलाकारों की प्रस्तुति लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींच रही है। तो वहीं विभिन्न प्रकार के सामानों से सजी करीब चार सौ दुकानें लोगों की हर जरूरतों को पूरा कर रही हैं। Bhojpal fair भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि विगत सात वर्षों से मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है। Bhojpal fair महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि 35 दिनों तक चलने वाले इस मेले में राजधानी भोपाल सहित आसपास क्षेत्रों से लाखों की संख्या में लोग परिवार सहित पहुंचते हैं।

Hamsar Hayat and Athar Hayat will give presentation of Sufi Night at Bhojpal fair

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजेगा मंच
Bhojpal fair भोजपाल महोत्सव मेला मंच 35 दिनों तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गुलजार रहेगा। इसी कड़ी में 4 दिसम्बर (रविवार) को Hamsar Hayat and Athar Hayat हमसर हयात और अथर हयात सूफी नाइट की प्रस्तुति देंगे। अन्य दिनों में भी अलग-अलग बॉलीवुड कलाकारों के साथ ही विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस बार Bhojpal fair मेला शहरवासियों को नए कलेवर में देखने को मिल रहा है। मेले में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। Bhojpal fair मेले में मुख्य आकर्षण ज्योर्तिलिंगों से सुसज्जित सेल्फी जोन के साथ अन्य आयोजन हैं।

बीएसएफ आधुनिक हथियारों की लगाएगा प्रदर्शनी
Bhojpal fair मेला अध्यक्ष ने बताया कि इस बार Bhojpal fair मेले में आने वालों को बहुत कुछ अलग देखने को मिल रहा है। बीएसएफ द्वारा प्रदर्शनी लगाकर आमजन को विभिन्न तरह के आधुनिक हथियारों से रूबरू कराया जाएगा। इसके साथ ही टे्रडिशनल भूत बंगला, डबल डेकर मौत का कुआं लोगों में रोमांचित कर रहा है, तो चलता फिरता डायनासोर लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है।Bhojpal fair  मेले के दौरान अलग-अलग 10 बड़े शहरों के प्रमुख बैंडों की प्रस्तुति के साथ ही

Hamsar Hayat and Athar Hayat will give presentation of Sufi Night at Bhojpal fair

ग्रेट जैमिनी सर्कस, अफ्रीकन कलाकारों के साथ
झीलों की नगरी भोपाल में पहली बार ग्रेट जैमिनी सर्कस के कलाकारों द्वारा हैरत अंगेज करतब दिखाए जा रहे हैं। सर्कस में अफ्रीकन कलाकार अपनी-कलाओं से लोगों का मनोरंजन करा रहे हैं। सर्कस तीन शो दोपहर एक से तीन बजे, 4-6 बजे और रात 7.30 बजे से रात 9.30 बजे तक दिखाया जा रहा है।

Hamsar Hayat and Athar Hayat will give presentation of Sufi Night at Bhojpal fair

व्यापारिक केंद्र
12 एकड़ क्षेत्र में फैले इस Bhojpal fair मेले में विभिन्न प्रकार की 400 से ज्यादा दुकानें होंगी। प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल, इलेक्टॉनिक, टेलीकॉम, फर्नीचर, हेन्डी क्रॉफ्ट, हैन्डलूम, महासेल सहित विभिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजन, बैंकिंग इंश्योरेंस, ऑर्ट गैलरी, इंटीरियर, महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, खूर्जा क्रॉकरी, कपड़े, आकर्षक एवं मनोरंजक झूले, खेलकूद के स्टॉल आदि लोगों को लुभा रहे हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment