मध्य प्रदेश मनोरंजन

भोजपाल महोत्सव मेले का 15 नवम्बर से भव्य आगाज

Grand opening of Bhojpal Mahotsav fair from 15th November
Grand opening of Bhojpal Mahotsav fair from 15th November

Grand opening of Bhojpal Mahotsav fair from 15th November

भेल दशहरा मैदान पर द ग्रेट जैमिनी सर्कस में रशियन और अफ्रीकन कलाकर दिखाएंगे करतब

45 दिनों तक चलने वाले मेले में पहुंचते हैं 20 लाख से ज्यादा लोग

भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर 15 नवम्बर से शुरू हो रहे भोजपाल महोत्सव मेले में शहरवासियों को इस बार बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। एक ओर रशियन और अफ्रीकन कलाकारों के साथ द ग्रेट जैमिनी सर्कस होगा, तो दूसरी ओर रफ्तार की दुनिया का बादशाह, बच्चों और बड़ों के लिए अत्याधुनिक रोमांचक झूले होंगे। मेले में देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, बे्रक डांस आ रहा है।

भेल जनसेवा समिति द्वारा आयोजित भोजपाल महोत्स्व मेला की शुरुआत 15 नवम्बर को शाम सात बजे से भजन संध्या के साथ की जाएगी। भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि विगत 8 वर्षों से मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है। मेले का यह 9वां वर्ष है। 15 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक 45 दिन तक चलने वाले इस मेले में राजधानी सहित आसपास के क्षेत्रों, जिलों और नगरों से करीब 20 लाख लोग शिरकत करते हैं।

Grand opening of Bhojpal Mahotsav fair from 15th November

Grand opening of Bhojpal Mahotsav fair from 15th November

द ग्रेट जैमिनी सर्कस, रशियन, अफ्रीकन कलाकार देंगे प्रस्तुति

संयोजक विकास विरानी ने बताया कि इस बार मेले में देश का सबसे बड़ा और मशहूर द ग्रेट जैमिनी सर्कस होगा। इसमें रशियन और अफ्रीकन कलाकारों द्वारा रोमांचक और हैरतअंगेज करने वाले करतब दिखाए जाएंगे।

विभिन्न प्रदेशों के झूले होंगे मुख्य आकर्षण

महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि इस बार मेले में रफ्तार की दुनिया में सबसे तेज भागता झूला ट्वीस्टर व्हील सहित कई प्रकार के झूले आकर्षक का केंद्र होंगे। इनमें देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, बे्रक डांस, एरोप्लेन, बड़ी नाव, ड्रेगन, टोरा-टोरा, चॉद-तारा, बाउंसी, चाईना बाउंसी, स्विंग ईट, मौत का कुंआ, स्टाइकिंग कार, घोस्ट हाउस सहित बच्चों और बड़ों के लिए कई अत्याधुनिक और रोमांच भरने वाले झूले होंगे।

आटोमोबइल से लेकर ऑर्ट गैलरी, इंटीरियर तक होंगी दुकानें

भोजपाल महोत्सव मेला में ऑटोमोबाइल, इलेक्टॉनिक, टेलीकॉम, फर्नीचर, हैन्डी क्रॉफ्ट, हैन्डलूम, महासेल, विभिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजन, बैंकिंग इंश्योरेंस, ऑर्ट गैलरी, इंटीरियर, महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, खूर्जा क्राकरी, कपड़े सहित विभिन्न प्रकार की दुकानें होंगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment