मध्य प्रदेश मनोरंजन

भोजपाल महोत्सव मेले का आज से भव्य आगाज

Grand opening of Bhojpal festival fair from today
Grand opening of Bhojpal festival fair from today

Grand opening of Bhojpal festival fair from today

सुंदरकांड पाठ, आतिशबाजी और गुब्बारे छोडकऱ होगा शुभारंभ
ग्रेट जैमिनी सर्कस, विभिन्न प्रकार के झूले और बॉलीवुड कलाकार देंगे प्रस्तुति

Grand opening of Bhojpal festival fair from today: भोपाल. राजा भोज की नगरी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर सोमवार से Bhojpal festival fair भोजपाल महोत्सव मेले का Grand opening भव्य आगाज होगा। कार्यक्रम की शुरुआत शाम सात बजे से सुंदरकांड पाठ, भव्य आतिशबाजी, शहर के गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधियों द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ की जाएगी। राजधानी के बीचो-बीच 35 दिनों तक चलने वाला यह Bhojpal festival fair मेला बीते 7 वर्षों से शहरवासियों को व्यापारिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और मनोरंजन के माध्यम से जोडऩे का काम करता आ रहा है। मेले का यह आठवां वर्ष है।

Grand opening of Bhojpal festival fair from today

Bhojpal festival fair मेले में आने वाले लोगों के लिए भव्य स्वागत द्वारा, Bhojpal festival fair मेले की यादों को संजोए रखने के लिए विभिन्न ज्योर्तिलिंगों के साथ टेडिशनल सेल्फी जोन बनाया गया है। Bhojpal festival fair मेले के माध्यम से बॉलीवुड कलाकारों की प्रस्तुति, विभिन्न प्रदेशों की संस्कृतियों से शहरवासियों को रू-ब-रू कराने के साथ ही उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए भव्य टे्रडिशनल मंच तैयार किया गया है। Bhojpal festival fair मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेला लगाने का मुख्य उद्ेश्य सामाजिक समरसता को प्रगाढ़ करना, समाज की उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना, महिला उद्यमियों, व्यवसाइयों को स्थान उपलब्ध कराना, पारिवारिक महोत्सव में मनोरंजन के साथ विविध प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों को उपलब्ध कराना है।

Grand opening of Bhojpal festival fair from today

Bhojpal festival fair मेला संयोजक विकास विरानी ने बताया कि Bhojpal festival fair मेले में आने वाले लोगों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा के लिए मिनी अस्पताल बनाया गया है। महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानों के साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी, फायर विग्रेड, 40 सिक्योरिटी गार्ड, Bhojpal festival fair मेला समिति के 40 से ज्यादा वालंटियर्स के साथ ही पूरे Bhojpal festival fair मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। मेले में आने वाले लोगों को वाहनों की पार्किंग के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है।

Grand opening of Bhojpal festival fair from today

ग्रेट जैमिनी सर्कस, अफ्रीकन कलाकारों के साथ
Bhojpal festival fair झीलों की नगरी भोपाल में पहली बार ग्रेट जैमिनी सर्कस के कलाकार अपनी हैरत अंगेज कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। Bhojpal festival fair सर्कस में अफ्रीकन कलाकार अपनी-कलाओं से लोगों का मनोरंजन कराएंगे। Bhojpal festival fair साथ ही प्रदेश के विभिन्न शहरों से चुनिंदा 10 बैंड होंगे, जो अलग-अलग प्रस्तुतियां देंगे। इसके साथ डबल डेकर मौत का कुआं में करतब दिखाने वाले कलाकार लोगों में रोमांच भरेंगे।

Grand opening of Bhojpal festival fair from today

मेले में दिखेगा जीवंत डायनासोर
Bhojpal festival fair भोजपाल महोत्सव मेले में इस बार करोड़ों वर्ष पहले विलुप्त हो चुके डायनासोर को जीवंत रूप में दिखाया जाएगा। यह बाड़े में चलने फिरने के साथ ही अन्य गतिविधियां भी करेगा। Bhojpal festival fair इसके माध्यम से बच्चों को विलुप्त हो चुके डायानासोर के बारे मेे जानकारी देने और उनका नॉलेज बढ़ाने के लिए पहली बार राजधानी में इसे लाया जा रहा है।

Grand opening of Bhojpal festival fair from today

सांस्कृतिक आयोजन में बॉलीवुड कलाकार देंगे प्रस्तुति
Bhojpal festival fair मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों में बॉलीवुड के जाने माने कलाकारों द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। Bhojpal festival fair दस राज्यों के कलाकार अपने-अपने राज्यों की कला और सांस्कृतियों से लोगों को रूबरू कराएंगे, तो कवि सम्मेलन में देश के जानेमाने कवि लोगों को गुदगुदाएंगे। साथ ही सूफी नाइट का आयोजन किया जाएगा।Bhojpal festival fair सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रदेश के साथ ही स्थानीय कलाकारों को मंच दिया जाएगा।

Grand opening of Bhojpal festival fair from today

विभिन्न प्रदेशों के झूले होंगे मुख्य आकर्षण
Bhojpal festival fair मेले का मुख्य आकर्षण बच्चों एवं बड़ों के लिए अत्याधुनिक रोमांचक झूले होंगे। Bhojpal festival fair मेले में देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, बे्रक डांस, एरोप्लेन, मिनी टे्रन, पिग्गी ट्रेन, कटर पिलर, फ्रीज व्हील, बड़ी नाव, ड्रेगन, टोरा-टोरा, चॉद-तारा, बाउंसी, चाईना बाउंसी, वॉटर वोट, जम्पिंग, चकरी आकर्षक झूला स्विंग ईट, मौत का कुंआ, स्टाइकिंग कार, घोस्ट हाउस और रंग- विरंगे कई झूले जो बच्चों को लुभाएंगे। Bhojpal festival fair स्पीड की दुनिया में सबसे तेज भागता झूला ट्वीस्टर व्हील सहित कई प्रकार के झूले मेले में आकर्षक का केंद्र रहेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment