Google ने कर दिया Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम रिलीज

Google ने Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम रिलीज कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसके डिवेलपर प्रिव्यू को जारी किया है। आमतौर पर गूगल अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रिव्यू मार्च में रिलीज करता है, लेकिन इस बार यह करीब एक महीने पहले ही आ गया है। ऐंड्रॉयड 11 में क्या फीचर्स होंगे इस बारे में डीटेल जानकारी कंपनी 12 से 14 मई के बीच होने वाले Google I/O इवेंट में जानकारी देगी। बताया जा रहा है कि ऐंड्रॉयड 11 का स्टेबल वर्जन इसी साल अगस्त में आने की उम्मीद है।

क्या हैं फीचर
ऐंड्रॉयड 11 किन फीचर्स के साथ आएगा इस बारे में ऑफिशल और अधिक जानकारी 12 से 14 मई के बीच मिलेगी। हालांकि, यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए गूगल ने इसके कुछ फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। ऐंड्रॉयड 11 की सबसे खास बात है कि इसमें यूजर सेंसिटिव डेटा और फाइल्स को बेहतर ढंग से मैनेज कर पाएंगे। गूगल की कोशिश है कि वह ऐंड्ऱॉयड 11 के साथ यूजर्स को बेस्ट सिक्यॉरिटी फीचर उपलब्ध कराए। ऐंड्रॉयड 11 में मिलने वाले कुछ खास फीचर इस प्रकार हैं:

– न्यू स्क्रीन टाइप
फोल्डेबल फोन्स के बढ़ते क्रेज को देखते हुए गूगल ने ऐंड्रॉयड 10 में कई फीचर दिए हैं। कंपनी इस ओएस के साथ नए API इंट्रोड्यूस करेगी जिसके जरिए ऐप डिवेलपर्स को फोन के हिसाब से ऐप को ऑप्टिमाइज करने में सहूलियत होगी। ऐंड्रॉयड 11 के साथ डिवेलपर्स पिनहोल स्क्रीन और वॉटरफॉल स्क्रीन को भी मैनेज कर सकेंगे।

– कैमरा में सुधार
ऐंड्रॉयड 11 के साथ ऐप डिवेपलर नए API का इस्तेमाल कैमरा यूज के दौरान रिंगटोन वाइब्रेशन, नोटिफिकेशन या अलार्म को म्यूट करने के लिए कर सकते हैं। इसके साथ ही गूगल बोके मोड को भी पहले से बेहतर करने वाला है।

– बेहतर होगी सिक्यॉरिटी
ऐंड्रॉयड 11 के साथ गूगल यूजर्स की सिक्यॉरिटी को बेहतर बनाने वाला है। इसके लिए कंपनी बायोमीट्रिक्स सपॉर्ट्स को बढ़ाने वाली है। BiometricPrompt अब तीन ऑथेंटिकेटर को सपॉर्ट करता है जिसमें स्ट्रॉन्ग, वीक और डिवाइस क्रिडेंशल शामिल हैं। वहीं, प्रिवेसी में सुधार के लिए कंपनी ऐंड्रॉयड 11 के साथ नए परमिशन ऑपशन्स, स्टोरेज अपेडेट्स जैसे फीचर उपलब्ध कराने वाली है। ऐंड्ऱॉयड 11 यूजर की प्रिवेसी की गूगल वन-टाइम-पासवर्ड से सिक्यॉर करने वाला है। ऐसे में अब जब भी किसी ऐप को डिवाइस ऐक्सेस करने से पहले ओटीपी की जरूरत पड़ेगी जिसे केवल यूजर ही एंटर कर सकते हैं।

– रिकॉर्ड कर सकेंगे स्क्रीन
गूगल ने ऐंड्रॉयड 11 के साथ खास नेटिव स्क्रीन रिकॉर्डर फीचर भी ऐड किया है। इस फीचर को क्विक सेटिंग्स टॉगल में जाकर ऐक्सेस किया जा सकेगा। इतना ही नहीं, ऐंड्ऱॉयड 11 सपॉर्ट करने वाले डिवाइस में अगर ब्लूटूथ ऑन है तो वह फ्लाइट मोड के ऑन करते ही ऑफ हो जाएगा।

किन फोन्स पर करेगा काम
गूगल ने ऐंड्रॉयड 11 का के प्रिव्यू वर्जन को कुछ सिलेक्टेड पिक्सल डिवाइसेज के लिए रोलआउट किया है, जिनमें गूगल पिक्सल 2, पिक्सल 3 XL और गूगल पिक्सल 4 डिवाइस शामिल हैं। इस लिस्च में ऑरिजनल पिक्सल फोन का जिक्र नहीं किया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि ऐंड्रॉयड 11 गूगल पिक्सल फर्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन को नहीं मिलेगा।

कैसे करें डाउनलोड
ऐंड्रॉयड 11 का डिवेलपर प्रिव्यू अभी केवल सिलेक्टेड गूगल पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को ऐंड्रॉयड 11 डिवेलपर साइट पर जाकर सिस्टम इमेज डाउनलोड करना होगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment