Google Pixel सीरीज की लॉन्चिंग आज

गूगल आज अपनी बहुप्रतीक्षित गूगल पिक्सल 4 (Google Pixel 4) लाइन अप लॉन्च करेगा। कंपनी 'मेड बाय गूगल' इवेंट में पिक्सल 4 रेंज लॉन्च करेगी। यह इवेंट न्यू यॉर्क में सुबह 10 बजे शुरू होगा। भारतीय समय के मुताबिक यह इवेंट शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट में पिक्सल 4 और पिक्सल 4XL सीरीज लॉन्च की जाएगी। इसके अलावा इस इवेंट में नेस्ट ब्रैंडेड स्मार्ट स्पीकर्स, पिक्सल बड और कुछ अन्य डिवाइस भी लॉन्च कर सकता है।

यहां देखें लाइव स्ट्रीम

गूगल अपने इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग अपने मेड बाय गूगल यूट्यूब चैनल पर करेगा। आप इस यूट्यूब चैनल पर इस लॉन्च इवेंट की पूरी कवरेज लाइव देख सकते हैं।

पिक्सल वॉच का भी इंतजार

इस इवेंट में ही कंपनी Pixel Watch भी लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल और सैमसंग की तरह ही गूगल भी वियरेबल डिवाइस अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज के साथ मार्केट में उतारेगा। इस Pixel Watch में भी यूजर्स को स्टैंडर्ड ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिल सकता है।Techradar की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले 2018 में सामने आईं कुछ अफवाहों में कहा गया था कि कंपनी अपनी Pixel ब्रैंडिंग के साथ पहली स्मार्टवॉच लॉन्च करने को तैयार है। हालांकि, पिछले साल पिक्सल स्मार्टफोन्स के लॉन्च के दौरान गूगल ने वियरेबल को लॉन्च न करने का फैसला किया। इस साल गूगल दो नए 4G Pixel स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाला है और इसके साथ ही लेटेस्ट डिवाइस का 5G वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है।

Pixel 4 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

बाकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो छोटे Pixel 4 में 5.7 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 1080p+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 2,800mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद की जा रही है। वहीं, इससे बड़े और बेहतर वेरियंट Pixel 4 XL में 6.3 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 1440p+ OLED पैनल देखने को मिल सकता है। Pixel 4 XL में 3,700mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद की जा रही है। Pixel Watch के स्पेसिफिकेशंस अब तक सामने नहीं आए हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment