Google Assistant में वायरस, बैटरी के साथ फोन के डिस्प्ले को भी कर सकता है खराब

Google के प्रॉडक्ट्स मलीशस ऐप्स और बग्स की फेवरिट जगह हैं। इसका सबसे ताजा उदाहरण है गूगल असिस्टेंट में आया एक बग। दुनियाभर के कई ऐंड्रॉयड यूजर्स ने गूगल असिस्टेंट में आए इस बग की शिकायत की है। यूजर्स का कहना है कि गूगल असिस्टेंट को ऑन करने के लिए जैसे ही वे 'Hey Google' बोलते हैं, वैसे ही उनके फोन की स्क्रीन फ्रीज हो जा रही है। बग स्क्रीन को फ्रीज कर उसे हमेशा ऑन रखता है। यह फोन की बैटरी को जल्दी ड्रेन करने का काम करता है। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह फोन के डिस्प्ले को भी हमेशा के लिए खराब कर सकता है।

गूगल होम डिवाइस भी प्रभावित
इस बग के आने से उन यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है जो गूगल असिस्टेंट से कनेक्टेड स्मार्ट डिवाइसेज का इस्तेमाल करते हैं। जानी-मानी वेबसाइट ऐंड्रॉयड पुलिस ने अपने कर्मचारियों का हवाला देते हुए कहा है कि उनके डिवाइस 'हे गूगल' कमांड देने के बाद से ऑन ही हैं। ये उन स्मार्टफोन्स के साथ ज्यादा हो रहा है जो स्मार्ट डिवाइसेज से कनेक्ट हैं।

 

हमेशा ऑन रहती है फोन की स्क्रीन
इसे फोन की बैटरी के लिए एक बड़ा खतरा बताया जा रहा है। गूगल असिस्टेंट में आया यह बग फोन को हमेशा ऑन रखता है और उसे लॉक भी नहीं होने देता। 'हे गूगल' बोलने से फोन की स्क्रीन फ्रीज हो जा रही है जिससे यूजर किसी भी ऐप या फंक्शन को यूज नहीं कर पा रहे।

गूगल की तरफ से नहीं आया कोई जवाब
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर में ही पता चल गया था। गूगल के सपॉर्ट फोरम पर कुछ यूजर्स ने इसकी शिकायत की थी। अभी यह सबसे ज्यादा गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स और गूगल होम डिवाइसेज को अटैक कर रहा है। बग कहां से आया इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, गूगल ने भी इस बग के बारे में कोई ऑफिशल बयान नहीं दिया है। इस लिए यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि इस बग को कब तक फिक्स किया जा सकेगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment