Google के टेस्ट में फेल हुआ Huawei P30 Pro, जानें क्या है नुकसान

हुवावे के फेलैगशिप स्मार्टफोन Huawei P30 Pro सेफ्टी नेट में फेल हो गया है। सेफ्टी नेट गूगल की एक सर्विस है। इस सर्विस या टेस्ट के जरिए गूगल यह पता करता है कि डिवाइस असली और सर्टिफाइड सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है या नहीं। सेफ्टी नेट में फेल होने का सीधा मतलब यह हुआ कि उस डिवाइस गूगल की सेवाएं जैसे गूगल पे, गूगल मैप्स इत्यादि काम नहीं करेंगी। इतना ही नहीं इस टेस्ट में फेल होने वाले फोन पर नेटफ्लिक्स जैसे कई ऐप भी काम नहीं करेंगे।

बीटा ओएस को बताया कारण
टेक वेबसाइट ऐंड्रॉयड अथॉरिटी इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हुवावे से संपर्क किया। कंपनी ने सेफ्टी नेट में फेल होने का कारण EMUI 10 के बीटा सॉफ्टवेयर को बताया। हुवावे ने कहा कि समस्या केवल उन्हीं P30 प्रो डिवाइसेज में हैं जो EMUI 10 के बीटा वर्जन पर काम कर रहे हैं। कंपनी का दावा है कि यह दिक्कत केवल कुछ ही बीटा टेस्टर्स के डिवाइस में आ रही है और इनमें से ज्यादातर वे डिवाइस हैं जो गूगल के पास हैं।

 

अगस्त में हुआ था रिलीज
कंपनी का कहना है कि जांच में उन्होंने पाया अगस्त में P30 और P30 प्रो के लिए रिलीज किए गए EMUI 10 बीटा के ग्लोबल अपडेट में इस समस्या को नहीं देखा गया और वे सभी डिवाइस सर्टिफाइड डिवाइस के जैसे ही काम कर रहे हैं।

गूगल के संपर्क में हुवावे
कंपनी ने आगे कहा कि EMUI 10 के स्टेबल वर्जन को सर्टिफाइ किया गया है और यह जल्द ही ग्लोबल यूजर्स को मिलने लगेगा। फिलहाल कंपनी P30 प्रो के कुछ डिवाइसेज में आ रही इस समस्या को समझने के लिए गूगल से संपर्क में है और उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment