- आकृति ईको सिटी स्थित रायल सेलिब्रेशन क्लब में शनिवार शाम 6 बजे शुरू होगा गरबा
- बेस्ट कपल, डांस, मेकअप और ड्रेस के लिए प्रतिभागियों को दिए जाएंगे नगद पुरस्कार
भोपाल. नवरात्रि पर्व के मौके पर शनिवार को आकृति ईको सिटी स्थित रॉयल सेलिब्रेशन क्लब में गरबा महोत्सव का आयोजन होगा। गरबा महोत्सव 501 दियों से मां दुर्गा की महाआरती के साथ शाम 6 बजे से शुरू होगा। इसमें प्रतिभागी विभिन्न फूड स्टॉल, डांडिया नाइट, लाइव ऑर्केस्ट्रा, डीजे एवं किड्स प्ले जोन का लाभ ले पाएंगे। इसके अलावा शानदार प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार पुरस्कार भी मिलेगा। गरबा महोत्सव में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
गरबा महोत्सव की आयोजक यश एंटरटेनमेंट स्टूडियो की ऑनर नंदनी राजपूत ने बताया कि झीलों की नगरी भोपाल में इस प्रकार का गरबा महोत्सव हमारा पहला प्रयास है। इसमें यश एंटरटेनमेंट स्टूडियो में एक्टिंग, डांस, म्यूजिक, सिंगिंग, मॉडलिंग की ट्रेनिंग ले रहे 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। इसके साथ ही राजधानी के गरबा और डांडिया प्रेमी भी काउंटर पर नि: शुल्क रजिस्ट्रेशन कर अपने परिवार के साथ महोत्सव में शामिल हो सकते हैं। फुल एंजॉयमेंट से भरपूर इस महोत्सव में बेस्ट कपल, डांस, मेकअप और ड्रेस के लिए प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।
सिंगर अखिलेश तिवारी की लाइव परफॉर्मेंस
गरबा महोत्सव को प्रतिभागियों के लिए ज्यादा मनोरंजक और मस्ती से भरपूर बनाने के लिए सारेगामापा के सिंगर अखिलेश तिवारी अपने ऑर्केस्ट्रा के साथ लाइव परफॉर्मेंस देंगे। इसके अलावा यहां ज्वेलरी, टैटू, कपड़े और लजीज डिसेश के स्टॉल भी होंगे।