दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग हाल ही में अपनी A सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy A51 लॉन्च किया है। अब कंपनी इसी सीरीज को दो और स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी नया गैलेक्सी A71 लॉन्च कर सकती है, जो गैलेक्सी ए51 से महंगा फोन होगा। इसके अलावा कंपनी जल्द ही एक बजट स्मार्टफोन लाने जा रही है। इस स्मार्टफोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी A11 और कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है। यह सैमसंग गैलेक्सी A10s का सक्सेसर हो सकता है। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन पंच-होल डिस्प्ले के साथ आ सकता है। यह पंच होल डिस्प्ले के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में दिया होगा। इसके अलावा कम कीमत का स्मार्टफोन होने के बाद भी सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला रियलमी और शाओमी के 10 हजार से कम रेंज वाले स्मार्टफोन से रहेगा।
दी होगी बड़ी बैटरी
रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी A11 में बड़ी बैटरी दी होगी, जिसकी कपैसिटी 5000 या 6000 mAh की हो सकती है। हालांकि एक पुरानी रिपोर्ट में 4,000mAh बैटरी की बात कही जा रही थी। फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। इसका डिस्प्ले भी HD+ रेजॉलूशन वाला हो सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी A10s के स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 4000mAh बैटरी जैसे फीचर्स हैं। फोन में 6.2 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 13MP + 2MP का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह 2 जीबी रैम और 3 जीबी रैम के दो ऑप्शन में आता है, जिसके साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।