मध्य प्रदेश

पांच लाख लोगों को मिलेगा बेहतर इलाज

Five lakh people will get better treatment

आनंद नगर हथाईखेड़ा में बनाया जा रहा 100 बिस्तरों का सर्वसुविधा युक्त अस्पताल
Five lakh people will get better treatment : भोपाल. गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 62 आनंद नगर हथाई खेड़ा में 100 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जा रहा है। इससे हजारों लोगोंं को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। बता दें कि विधायक कृष्णा गौर की पहल पर करीब 16 करोड़ रुपए की लागत से 35000 वर्गफीट एरिया में बनाई जा रहे इस अस्पताल में सभी तरह की सुविधाएं रहेंगी। यहां ऑपरेशन थिएटर, ओपीडी, आईसीयू सहित अलग-अलग विभाग होंगे, जहां मरीजों को विभिन्न बीमारियों का इलाज मिल सकेगा।

इस अस्पताल का जून 2022 में निर्माण कार्य शुरू किया गया था। एक साल में इस अस्पताल का 75 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। सूत्रों की माने तो विधायक कृष्णा गौर इस अस्पताल का 15 अगस्त को लोकार्पण कर सकती हैं। इसके बाद से लोगों को यहां से स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। इस अस्पताल के बनने से आनंद नगर, हथाईखेड़ा, पटेल नगर, अयोध्या बायपास और इससे जुड़ी कॉलोनियां, पिपलानी और इससे जुड़ी कॉलोनियों के साथ ही कोकता ट्रांसपोर्ट नगर, कान्हा सैया,अरेड़ी, ओंकारा सेवनिया, कल्याणपुरा, झिरियाखेड़ा, छावनी पठार, खजूरीकला सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इलाज की सुविधा मिलने लगेगी।

अब तक लोगों को इन अस्पतालों में जाना पड़ रहा
12 किमी करीब एम्स अस्पताल
16 किमी करीब जेपी अस्पताल
25 किमी करीब हमीदियाा अस्पताल

आवाजाही में ही लग रहा 3 घंटे का समय
इन अस्पतालों में मरीजों की भीड़ होने के कारण लोगों को दिन-दिन भर का समय छोटी-मोटी जांच और नार्मल बीमारी का इलाज कराने के लिए भी लग जाता है। ऐसे में प्राइवेट नौकरी और मजदूरी करने वाले लोगों को एक दिन की छुट्टी लेनी पड़ती है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। गोविंदपुरा हथाईखेड़ा में बनाई जा रही 100 बिस्तरों के इस अस्पताल से लोगों को अपनी कॉलोनी, गांव के आसपास ही इलाज की सुविधा मिलने लगेगी। इससे उनका समय के साथ ही होने वाले आर्थिक नुकसान से भी बचाव होगा। इस क्षेत्र के लिए यह अस्पताल लोगों को संजीवनी देने का काम करेगी।

अभी प्राइवेट अस्पतालों में खाली कर रहे जेब
अभी लोगों को आसपास सरकारी अस्पताल नहीं होने से छोटी मोटी बीमारियों का इलाज और जांच कराने के साथ ही गंभीर बीमार होने पर प्राइवेट अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। इससे उन्हें आर्थिक तौर पर नुकसान उठाना पड़ रहा है।

अस्पताल का करीब 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। स्टे्रक्चर पूरा हो चुका है। फायर फाइटिंग, लाइटिंग, फ्लोरिंग, पेंटिंग, ग्रील, विंडो, गेट आदि लगाने का काम बचा है, जिसे अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा।
रमेश द्विवेदी, साइड इंचार्ज

100 बिस्तर का यह सरकारी अस्पताल सर्वसुविधा युक्त होगा। यहां सभी विभागों के स्पेसलिस्ट बैठेंगे। सभी तरह की गंभीर बीमारियों का इलाज और नि:शुल्क जांचें होंगी। इससे गोविंदपुरा विभानसभा विधानसभा क्षेत्र के साथ ही आसपास के करीब 5 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।
कृष्णा गौर, विधायक गोविंदपुरा

हथाईखेड़ा डैम के पास 100 बिस्तर का अस्पताल शुरू होने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी। अभी इलाज के लिए 20 से 25 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। वहां पर लम्बी लाइन होने से पूरे दिन भर का समय लग लाता था। अब राहत मिलेगी।
केशवेद्र पटेल, आनंद नगर

गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए यह सबसे बड़ी सौगात है। 100 बिस्तर के इस अस्पताल के शुरू होने से आनंद नगर, हथाई खेड़ा, पटेल नगर सहित सैकड़ोंं ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह संजीवनी होगी।
मनीष चौकसे, रहवासी आनंद नगर

करोड़ों रुपए खर्च कर जिस तरह से अस्पताल का निर्माण कार्य किया जा रहा है वैसे ही यहां सुविधाएं भी उपलब्ध हों, तभी लोगों को सही तरीके से इसका लाभ मिल पाएगा। यहां डॉक्टरों के साथ ही नर्स, स्टाफ और जांच की सुविधा होनी चाहिए।
राजेश चौकसे, रहवासी आनंद नगर

गोविंदपुरा विधानाभा क्षेत्र का यह पहल बड़ा अस्पताल है। 100 बिस्तरों के इस अस्पताल से आसपास क्षेत्र के हजारों लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। इससे पहले छोटी-मोटी बीमारी के इलाज के लिए भी हमीदिया, जेपी या फिर एम्स अस्पताल जाना पड़ता था।
नीलेश साहू, रहवासी आनंद नगर

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment