मध्य प्रदेश

गन्ना से लोड ट्रक में भडक़ी आग, वाहन जलकर खाक

Fire broke out in a truck loaded with sugarcane, the vehicle burnt to ashes

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रीवा-प्रयागराज हाइवे के कलवारी ओवर ब्रिज के पास हुआ हादसा
Fire broke out in a truck loaded with sugarcane, the vehicle burnt to ashes : रीवा. गन्ना से लोड ट्रक में गुरुवार रात अचानक आग भडक़ गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे ट्रक को अपने आगोश में लिया है। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक ट्रक पूरी तरह से खाक हो चुका था। गौरतलब है कि गोविन्दगढ़ से गन्ना लोड करके ट्रक गुरुवार रात प्रयागराज उत्तर प्रदेश जा रहा था। रात करीब दस बजे ट्रक जैैसे ही गढ़ थाने के कलवारी ओवर ब्रिज पर पहुंचा तो अचानक उसके इंजन में शार्ट-सर्किट हुई। उससे निकली चिंगारी ने देखते ही देखते पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।

चालक खलासी ने कूदकर बचाई जान
इस दौरान उसमें मौजूद चालक व खलासी सहित तीन श्रमिकों ने कूदकर कर अपनी जान बचाई। आग की लपटे इतना विकराल धारण कर चुकी थी कि हाइवे में टै्रफिक थम गया था। कोई भी व्यक्ति ट्रक के पास जाकर उसमें पानी डालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर दमकल पहुंची।

दमकल ने घंटे भर की मशक्कत
दमकल को भी आग पर काबू पाने में करीब घंटे भर का समय लग गया। उसमें गन्ने की वजह से आग बेकाबू हो गई थी। करीब घंटे भर बाद आग पर काबू पाया गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आशंका जताई जा रही है कि इंजन के अंदर बिजली तारों में शार्ट-सर्किट होने के कारण यह हादसा हुआ है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही घटना से जुड़े वास्तविक कारण सामने आएंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment