फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडियाफूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने मैनेजर (जनरल/ डिपॉट/ मूवमेंट/ अकाउंट्स/ टेक्निकल/ सिविल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ मैनेजर हिंदी) के 330 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 27 अक्टूबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सिर्फ ऑनलाइन ऐप्लिकेशन ही स्वीकार किए जाएंगे।
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के लिए मैनेजर के इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान इन कैंडिडेट्स को हर महीने 40000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। 6 महीने की ट्रेनिंग पूरी करने वाले कैंडिडेट्स को 40000-140000 रुपये का पे-स्केल दिया जाएगा।
जो कैंडिडेट्स फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की वेकंसीज में जाना चाहते हैं और इससे जुड़ी अन्य जानकारी चाहते हैं, वह एफसीआई की आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जा सकते हैं।
जोन वाइज वेकंसी डीटेल