Facebook पर डिलीट करें अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री, फॉलो करें ये स्टेप्स

नई दिल्ली
अगर आप Facebook पर दिखने वाले ऐड्स और फीड से परेशान हो गए हैं और आपको उन साइट्स से जुड़े ऐड दिखते हैं, जो आपने ब्राउज की थीं, तो इसे ऑफ किया जा सकता है। फेसबुक के पास ऐसे अनचाहे ऐड्स ऑफ करने के लिए एक सॉलूशन है, जिसकी मदद से अपना ब्राउजिंग डेटा फेसबुक से भी क्लियर किया जा सकता है। फेसबुक की ओर से Clear History Tool यूजर्स को दिया गया है, जिसकी मदद से सोशल नेटवर्किंग साइट पर मौजूद ब्राउजिंग डेटा डिलीट किया जा सकता है। फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक ब्लॉग पोस्ट में अनाउंस किया है कि नया टूल सभी फेसबुक यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। सेटिंग्स मेन्यू में दिखने वाले इस ऑप्शन को 'ऑफ-फेसबुक ऐक्टिविटी' नाम दिया गया है, जो उन वेबसाइट्स और बिजनस की जानकारी है, जिनके साथ आपने फेसबुक डेटा शेयर किया है और जिन साइट्स पर ब्राउजिंग के आधार पर आपको ऐड सजेस्ट किए जा रहे हैं। मार्क जकरबर्ग ने कहा, 'अगले दशक में हमारा फोकस यूजर्स की डेटा प्रिवेसी पर रहेगा और इसपर हमें काफी काम करना है।'

इन स्टेप्स को करें फॉलो
डेटा प्रिवेसी डे के मौके पर फेसबुक ने यह टूल यूजर्स को दिया है और इसकी मदद से यूजर्स सिलेक्ट कर सकते हैं कि उन्हें अपना डेटा किसी साइट के साथ शेयर करना है या फिर हटाना है। अपनी प्रिवेसी पर कंट्रोल और ब्राउजिंग डेटा क्लियर करने से जुड़े इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे,

स्टेप 1: फेसबुक पर सेटिंग्स और प्रिवेसी मेन्यू में जाएं। यहां मेन्यू में दिखने वाले सेटिंग्स ऐंड प्रिवेसी ऑप्शन के नीचे दिखने वाली सेटिंग्स सिलेक्ट करें।
स्टेप 2: इसके बाद स्क्रॉल करने पर आपको 'ऑफ फेसबुक ऐक्टिविटी' ऑप्शन दिखेगा।
स्टेप 3: इस पेज पर बताया गया है कि ऑफ-फेसबुक ऐक्टिविटी क्या है और इसे मैनेज करने का ऑप्शन दिया गया है।
स्टेप 4: ऑफ-फेसबुक ऐक्टिविटी मैनेज करने औऱ इस सेटिंग में बदलाव करने पर आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा, इसे एंटर करें।
स्टेप 5: पासवर्ड डालने के बाद आपको उन साइट्स की लिस्ट दिख जाएगी, जिनके साथ आपका डेटा शेयर किया गया है और जिनकी ब्राउजिंग हिस्ट्री फेसबुक पर सेव है।
स्टेप 6: यहीं आपको क्लियर हिस्ट्री का ऑप्शन भी मिल जाता है। ऐसा करने पर आप उन साइट्स से लॉग-आउट हो जाएंगे, जिनपर आपने फेसबुक की मदद से लॉग-इन किया है।
स्टेप 7: इसे समझने के बाद ब्लू कलर में दिखने वाले 'क्लियर हिस्ट्री' ऑप्शन को सिलेक्ट करें और अपना डेटा क्लियर कर दें।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment