अध्यात्म मध्य प्रदेश मनोरंजन

आपकी संगत अच्छी है तो हर बात अच्छी है: जया किशोरी

Everything is good if your company is good: Jaya Kishori
Everything is good if your company is good: Jaya Kishori

Everything is good if your company is good: Jaya Kishori

श्रीमद् भागवत कथा के लिए जम्बूरी मैदान से निकली भव्य कलश यात्रा, 4 बजे से शुरू हुई कथा
कलश यात्रा में 10 हजार से ज्यादा महिला-पुरुष श्रद्धालु डीजे, ढोल और बैंड की धुन पर नाचते गाते और जयकारे लगाते हुए निकले
करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी श्रद्धालुओं की लाइन रही। चल समारोह में देवटिया का महाकाल मंडल आकर्षण का केंद्र रहा

Everything is good if your company is good: Jaya Kishori

Everything is good if your company is good: Jaya Kishori

Everything is good if your company is good: Jaya Kishori भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर रविवार से शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा के लिए जम्बूरी मैदान से दोपहर 12 बजे शुरू हुई भव्य कलश यात्रा में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। कलश यात्रा में 10 हजार से ज्यादा महिला-पुरुष श्रद्धालु डीजे, ढोल और बैंड की धुन पर नाचते गाते और जयकारे लगाते हुए निकले। इस दौरान करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। कलश यात्रा में 2100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। कलश यात्रा में साधु-संतों की टोली, 21 घोड़े, 21 ऊंट, 05 बग्गी, 50 ढोल, 500 भगवा झंडे, 10 डीजे, 05 बैंड, 05 नाचने वाले घोड़ों के साथ ही पूरे रास्ते भर भगवा पेपर शॉट चलता रहा। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। चल समारोह में देवटिया का महाकाल मंडल, नाचने वाले घोड़े सहित रथ बग्गी, अलग-अलग बैंड पार्टी आकर्षण का केंद्र रहीं। कलश यात्रा दोपहर ढाई बजे कथा स्थल भेल दशहरा मैदान पर पहुंची।

Everything is good if your company is good: Jaya Kishori

Everything is good if your company is good: Jaya Kishori

Everything is good if your company is good: Jaya Kishori

दोपहर बाद 4 बजे से युवाओं की आइकॉन, मोटिवेशनल स्पीकर और भागवताचार्य Jaya Kishori जया किशोरी ने श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी संगत अच्छी है तो हर काम अच्छा है। Jaya Kishori आपको जिंदगी में कुछ अच्छा बनना है, बदलाव लाना है तो आपकी संगत अच्छी होनी चाहिए। किसी भी कार्य को करने के लिए आपकी सोच अच्छी होनी चाहिए। Jaya Kishori किशोरी जी ने कथा की शुरुआत में श्रीमद् भागवत कथा की महिमा बताते हुए कहा कि इसमें सभी गं्रथों और भगवान के सभी 24 अवतारों का वर्णन है।

Everything is good if your company is good: Jaya Kishori

इसके बाद सुखदेव जी के जन्म की कथा सुनाते हुए उनके वैराग्य की महिमा बताई। इसके बाद Jaya Kishori अन्य कथाओं का वर्णन करते हुए सुमधुर भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। Jaya Kishori कथा में मुख्य यजमान शुभावती-हीरा प्रसाद यादव और निशा-सुनील यादव श्रीमद् भागवत जी को सिर पर धारण कर चले। कथा रोजाना दोपहर बाद 3 बजे से शाम 6 बजे तक की जाएगी। कथा के बाद श्रद्धालुओं को अलग-अलग प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

Everything is good if your company is good: Jaya Kishori

Everything is good if your company is good: Jaya Kishori

Everything is good if your company is good: Jaya Kishori

चल समारोह में पूर्व महापौर और भोजपाल महोत्सव मेला समिति के संरक्षक आलोक शर्मा, महापौर मालती राय, तपन भौमिक, केएल शर्मा, संयोजक विकास वीरानी, अंजली वीरानी, राजेंद्र सिंह यादव, गिरीश शर्मा, पार्षद सुरेंद्र बाडीका, बी शक्ति राव, मधु संजय सिवनानी, नीरज सिंह, राजेश चौकसे, दीपक गुप्ता, कलश यात्रा के प्रभारी हरीश कुमार राम, वीरेंद्र तिवारी, मो जाहिद खान, महेंद्र नामदेव, शैलेंद्र सिंह जाट, मधु भवनानी, देवेंद्र चौकसे, गोपाल शर्मा, अखिलेश नागर, दीपक बैरागी, दीपक शर्मा, सुनील शाह, विनय सिंह, चंदन वर्मा, रेहान खान, सुमित रघुवंशी सहित पूरी मेला टीम मौजूद रही।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment