
Enjoyed remote natural valleys with natural beauty
यूथ होस्टल भेल इकाई मानसून ट्रेकिंग के लिए चिड़ी-खो नरसिंहगढ़ पहुंची
Enjoyed remote natural valleys with natural beauty : भोपाल. यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के गोल्डन जुबली वर्ष में बीएचईएल इकाई के तत्वावधान में सदस्यों के लिए एक दिवसीय भोपाल से चिड़ी-खो नरसिंहगढ़ में 10 किमी की मानसून ट्रेकिंग का आयोजन किया गया। यह ट्रेकिंग कोटरा से सहस्त्रधारा वॉटर फॉल और काली मंदिर तक किया गया। ये रोमांचकारी और अद्भुत नैसर्गिक सौंदर्य भ्रमण के ट्रैकिंग का नेतृत्व दीपेंद्र अग्रवाल, बीआर नायडू और सतेन्द्र कुमार ने किया।
ट्रेकिंग में 90 ट्रेकर्स ने भाग लिया, जिसमें मातृशक्ति और युवा ट्रेकर्स मौजूद रहे। टीम लीडर सतेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी ट्रेकर्स इस 10 किलोमीटर के ट्रेक में नैसर्गिक सौंदर्य के साथ साहसिक गतिविधियों में रोमांचित होकर भाग लिया। पर्वत श्रृंखलाओं की चढ़ाई के साथ, कंदराओं, गुफाओं के साथ सहस्त्रधारा और जलकुंडों का लुत्फ उठाया।
ट्रेकिंग के बाद कोटरा माता मंदिर, मां काली के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। ट्रेकिंग में दीपेन्द्र अग्रवाल सचिव, बीआर नायडू, शैलेश अग्रवाल, सतेन्द्र कुमार, रमेश कुराडिया, मनोज राय, आरके आर्या, रामनंदन सिंह, अनिल कुमार, यूपी शर्मा, हरिओम, प्रशांत महतो, वीरेन्द्र श्रीवास, शैलेन्द्र ठाकुर, जेपी गुप्ता, भास्कर, संतोष पाल, मनोज यादव, हंसराज कटारे, हरिशंकर, शमशुल, भवानी, जितेश, अश्वनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।