देश

DUSU: पिछले साल जैसा रिजल्ट, ABVP ने प्रेजिडेंट समेत जीतीं 3 सीटें, NSUI को सिर्फ 1

 
नई दिल्ली 

 दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन  (DUSU 2019) के परिणाम की घोषणा हो  चुकी है. इसमें प्रेजिडेंट समेत ABVP ने 3 सीटें जीती हैं, वहीं NSUI ने सेक्रेटरी पद की सीट जीती है. बता दें, इस साल डूसू चुनाव में प्रेजिडेंट के पद एबीवीपी के अक्षित दहिया जीते हैं. उन्होंने 19 हजार वोटों से जीत हासिल की है.

वहीं वाइस प्रेजिडेंट पद पर एबीवीपी के उम्मीदवार प्रदीप तंवर और जॉइंट सेक्रेटरी पर शिवांगी खरवाल हैं. वाइस प्रेसिडेंट पद पर प्रदीप तंवर ने 8,574 वोटों से जीत दर्ज की. जॉइंट सेक्रेटरी पद को शिवांगी खरवाल ने 3 हजार वोटों से जीता है.
 
वहीं एनएसयूआई के उम्मीदवार आशीष लांबा ने सेक्रेटरी पद पर जीत दर्ज हासिल की है. उन्हें सिर्फ 1,053 वोटों मिले. आपको बता दें, दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव के लिए गुरुवार को वोट डाले गए थे, जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी में एबीवीपी, एनएसयूआई, आइसा के उम्मीदवार डूसू चुनाव में खड़े हुए थे. आपको बता दें, इस साल डूसू चुनाव में 39.90 प्रतिशत मतदान हुआ था. मतदान के लिए 52 केंद्र बनाए गए थे.

बता दें, इस साल एबीवीपी की तरफ से अक्षित दहिया को 29685 मिले हैं वहीं एनएसयूआई को 10646, आइसा 5886 और नोटा को 5886 मिले हैं. वहीं वाइस प्रेजिडेंट पर जीते प्रदीप तंवर को 19858 वोट, एनएसयूआई के अंकित को 11284 वोट आइस के आफताब को 8217 वोट और नोटा को 7879 मिले हैं. वहीं जॉइंट सेक्रेटरी पद पर जीत हासिल की शिवांगी को 17234 वोट मिले हैं. इसी के साथ एनएसयूआई उम्मीदवार आशीष लांबा ने सेक्रेटरी पद पर जीत दर्ज की है. उन्हें 20934 वोट मिले हैं.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment