जापानी तकनीकि से निर्मित जीवंत डायनासोर कर रहा रोमांचित
Dinosaur enthralling people with its voice and moves in Bhojpal fair : भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे Bhojpal fair भोजपाल महोत्सव मेले में इस बार लोगों को बहुत कुछ अलग देखने को मिल रहा है। Bhojpal fair मेले में अफ्रीकन कलाकारों के साथ ग्रेट जैमिनी सर्कस के कलाकार प्रस्तुतियों से लोगों को विस्मित कर रहे हैं, तो डबल डेकर मौत का कुआं और विभिन्न प्रकार के झूले लोगों को रोमांचित कर रहे हैं।
Dinosaur enthralling people with its voice and moves in Bhojpal fair
Bhojpal fair मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि भोजपाल महोत्सव मेले में पहली बार जापानी तकनीक के सहयोग से बनाया गया जीवंत Dinosaur डायनासोर लोगों को देखने को मिल रहा है। करोड़ों वर्ष पहले मप्र के जंगल में दुनिया के सबसे बड़े और विशाल जानवर Dinosaur डायनासोर विचरण करते थे। करोड़ों वर्ष बाद डायनासोर फिर मप्र में आया है। इस बार वो जंगल में नहीं बल्कि Bhojpal fair भोजपाल महोत्सव में आया है।
Dinosaur enthralling people with its voice and moves in Bhojpal fair
यह अलाइव Dinosaur डायनासोर शहरवासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इंदौर के अग्रवाल मिनी अप्पूघर फेंटेसी लैंड द्वारा लगाए गए इस जोन में जापान की तकनीकी सहयोग से बना जीवंत Dinosaur डायनासोर अपनी आवाज और चाल से लोगों को काफी लुभा रहा है। अप्पूघर फेंटेसी लैंड के शशिकांत अग्रवाल ने बताया कि चलते हुए Dinosaur डायनासोर का ये मॉडल देश में पहली बार भोपाल में Bhojpal fair भोजपाल महोत्सव मेले में प्रस्तुत किया गया है। अभी तक देश में कहीं भी Dinosaur डायनासोर का चलता हुआ अलाइव मॉडल नहीं है। हर जगह Dinosaur डायनासोर के फाइबर से बने फिक्स मॉडल हैं। इस तरह के अलाइव Dinosaur डायनासोर सिर्फ अमेरिका, जापान और यूरोप के कुछ देशों में है।
Dinosaur enthralling people with its voice and moves in Bhojpal fair
शशिकांत अग्रवाल ने बताया कि टोक्यो में रहने वाले उनके एक रिश्तेदार ने उन्हें इस तरह के Dinosaur डायनासोर का एक वीडियो भेजा था, उसके बाद से ही वे लगातार इस मॉडल को बनाने वाली एजेंसी को ढूंढ रहे थे। काफी कोशिश के बाद उनकी ये तलाश टोक्यो के पास एक इंडस्ट्रियल जोन में पूरी हुई। वहां की एक एजेंसी ने उनके लिए ये Dinosaur डायनासौर तैयार किया है।
इंदौर-भोपाल चिडिय़ाघर में बनाना चाहते हैं अलाइव डायनासोर पार्क
अग्रवाल ने बताया कि इस मॉडल को देखकर गुजरात के एक शहर के नगर निगम ने उन्हें अपने यहां जू में अलाइव Dinosaur डायनासोर पार्क की स्थापना का ऑफर दिया है, पर वे पहले इंदौर-भोपाल चिडिय़ाघर में जू अथॉरटी के नियमों के अनुरूप सोलर बैटरी ऑपरेटेड 100त्न इको फे्रंडली अलाइव Dinosaur डायनासोर पार्क की स्थापना करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने इंदौर नगर निगम को प्रस्ताव दिया है।
Dinosaur enthralling people with its voice and moves in Bhojpal fair
असली खतरनाक था पर ये मॉडल पूरी तरह से सेफ है
असली Dinosaur डायनासोर शेर से ज्यादा घातक और हाथी से ज्यादा भारी होता था। जापान से आया ये Dinosaur डायनासोर एकदम असली जैसा दीखता है पर पूरी तरह से सेफ है। ये Dinosaur डायनासोर बैटरी से चलता है और हर तरह से सुरक्षित है। अग्रवाल ने कहा कि ये Dinosaur डायनासोर जोन सुरक्षित और रोमांचक मनोरंजन की सौगात देता है। Bhojpal fair भोजपाल उत्सव में ये Dinosaur डायनासोर सिर्फ बच्चों को ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। चलते हुए Dinosaur डायनासोर को देखने का रोमांच दूर-दूर से लोगों को यहां खींचकर ला रहा है.
अग्रवाल ने बताया कि वैज्ञानिकों का मानना है कि 2 करोड़ साल पहले एमपी में इतनी बड़ी तादाद में Dinosaur डायनासोर रहते थे कि आज भी मध्यप्रदेश में उनके ऐसे अंडे और जीवाश्म मिलते हैं जो पूरे विश्व के लिए दुर्लभ है।