मध्य प्रदेश मनोरंजन

उज्जैन के राजा, महाकाल तेरी गुलामी मेरे काम आ रही है पर झूमेंगे बाबा महाकाल के भक्त

Devotees of Baba Mahakal will dance on the king of Ujjain.
Devotees of Baba Mahakal will dance on the king of Ujjain.

Devotees of Baba Mahakal will dance on the king of Ujjain.

भोजपाल महोत्सव मेले में बाबा महाकाल के भजनों की प्रस्तुति आज
14 जनवरी तक चलेगा भोजपाल महोत्सव मेला
Devotees of Baba Mahakal will dance on the king of Ujjain: भोपाल. राजा भोज की नगरी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चले रहा भोजपाल महोत्सव मेला के सांस्कृतिक मंच पर शनिवार को भजन गायक किशन भगत द्वारा बाबा महाकाल और प्रभु श्रीराम के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इंदौर निवासी किशन भगत ने उज्जैन के राजा से अपने गाने की शुुरुआत की थी। इसके बाद महाकाल तेरी गुलामी मेरे काम आ रही है, महाकाल का नाम जपो के साथ ही प्रभु श्रीराम की भजनों की प्रस्तुति दे चुके हैं।

किशन ने बताया कि जब वे चार वर्ष के थे, तब उनके माता-पिता का देहांत हो गया था। उनकी परवरिश नानी के घर हुई। जगह मेहनत मजदूरी और छोटे मोटे काम किए। गुजारा करने के लिए हाथ ठेला तक चलाया। कोरोना काल में मास्क बेचा। बता दें कि किशन बाबा महाकाल के भक्त हैं। बाबा की सेवा, भक्ति के साथ ही उनके नाम की भजनों को गुनगुनाते रहते थे। इस दौरान उन्होंने पैसे देकर अपना पहला गाना महाकाल के राजा को रिकॉर्ड कराया।

इस गाने को इतनी प्रसिद्धि मिली कि किशन ने फिर पीछे मुडकऱ नहीं देखा। इसके बाद एक से बढकऱ एक भजनों की प्रस्तुति दी। किशन आज देश भर में भजनों की प्रस्तुति देने जा रहे हैं। शनिवार को आपके शहर में चल रहे भोजपाल महोत्स मेले में प्रस्तुति देंगे। मेला समिति के उपाध्यक्ष महेंद्र नामदेव और मंत्री अखिलेश नागर द्वारा मंच का संचालन किया जा रहा है।

Devotees of Baba Mahakal will dance on the king of Ujjain.

Devotees of Baba Mahakal will dance on the king of Ujjain.

कचरा बीनने वाले बच्चों को मेले में नि:शुल्क झुलाया झूला
भोजपाल महोत्सव मेला में गुरुवार को कचरा बीनने वाले बच्चों को नि:शुल्क झूला झुलाया गया। बता दें कि एक संस्था द्वारा इन बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। संस्था में अध्ययनरत सभी बच्चों को इन्हें पढ़ाने वाली शिक्षिका मेला घुमाने लेकर पहुंचीं। यहां मेला अध्यक्ष सुनील यादव द्वारा सभी बच्चों को मेले में लगाए गए विभिन्न प्रकार के झूले झुलवाए गए। इसके बाद बच्चों ने मेले का भ्रमण किया। झूला झूलने और मेला देखने के बाद बच्चों के चेहरे खिले खिले से नजर आए।

महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि मेला समिति द्वारा हमेशा सामाजिक सरोकार के कार्य और आयोजन किए जाते हैं। बीते सालों में भी विभिन्न स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क झूला झुलाने के साथ सरकस दिखाया गया था। समिति द्वारा गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया गया। अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि भोपाल शहरवासियों और व्यापारी बंधुओं की मांग पर मेल समिति ने 7 दिन और मेला बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब मेले का समापन 7 जनवरी की बजाय 14 जनवरी को किया जाएगा।

मेले में उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, महेंद्र नामदेव, मो. जाहिद खान, दीपक बैरागी, देंवेंद्र चौकसे, शैलेंद्र सिंह जाट, मो. रेहान, मंत्री चंदन वर्मा, विनय सिंह, अखिलेश नागर, केश कुमार शाह, आफताब सिद्धकी, मधु भवनानी, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा, सहमंत्री सुनील वैष्णव, वाहिद खान, संदीप सहित मेला समिति से जुड़े अन्य लोग यहां दिन- रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment