अध्यात्म मध्य प्रदेश

देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु, 40 से 45 कीर्तन मंडलियां

Devotees arrived from different states of the country, 40 to 45 kirtan circles

बंगाली समाज का मोतुआ समुदाय मना रहा तीन दिवसीय हरिचांद महोत्सव
Devotees arrived from different states of the country, 40 to 45 kirtan circles : भोपाल. हबीबगंज स्थित विश्वकर्मा नगर में तीन दिवसीय श्री श्री शांति हरिचांद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन बुधवार को पूर्ण ब्रह्म श्री श्री चांद ठाकुर और जगत जननी श्री श्री शांति माता की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समाज के अध्यक्ष दीपक मंडल ने बताया बंगाली समाज का मोतुआ समुदाय अपने आराध्य पूर्ण ब्रह्म श्री श्री हरिचांद ठाकुर और जगत जननी श्री श्री शांति माता के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष यह आयोजन करता है। यह 37वां वर्ष है।

इसमें तीन दिनों तक अखंड हरि कीर्तन और भंडारा किया जाता है। अंतिम दिन 28 अप्रेल को दोपहर 12 बजे से महाभोग और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इन तीन दिनों में 25-30 हजार लोग देश के विभिन्न राज्यों और जिले से शिरकत करते हैं। आयोजन श्री श्री शांति हरि सेवा संघ व युवा विकास समिति विश्वकर्मा नगर हबीबगंज बंगाली कॉलोनी द्वारा किया जा रहा है।

देश भर से आती हैं 40 से 45 कीर्तन मंडलियां
आयोजन में देश के अलग-अलग जिलों और राज्यों से 40 से 45 कीर्तन मंडलियां आकर अपनी प्रस्तुति देती हैं। एक दल में 50 से 100 लोगों तक संख्या होती है। इनमें वृंदावन, कोलकाता, मालदा, दिल्ली, मुम्बई, आगरा, उज्जैन, पखांजरे (छग) देवास, इटारसी, बैतूल (छित्तीगांव) के साथ ही भोपाल की मंडलियां शामिल हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment