Detel ने भारत में 32 इंच का नया LED TV लॉन्च किया है। इस TV की कीमत 6,999 रुपये है। इस मॉडल के जरिए कंपनी 32 इंच TV सेगमेंट में अपनी जगह बनाना चाहती है। इस प्राइस टैग के साथ यह 32 इंच की TV भारत की सबसे सस्ती 32 इंच की TV में से एक है। भारत में पिछले कुछ महीनों में टेलिविजन मार्केट में काफी बदलाव आया है साथ TV सेट्स की बिक्री में भी काफी उछाल आया है।
भारत में इस टीवी की कीमत 6,999 रुपये है। यह भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती 32 इंच टीवी में से एक है। TV में 32 इंच A+ ग्रेड पैनल दिया गया है जो 3,00,000:1 का कॉन्ट्रास्ट रेशियो देता है। पैनल का रिजॉलूशन 1280X720p है। TV में 10W स्पीकर दिया गया है जो 20W का साउंड आउटपुट देता है। यह टीवी डॉल्बी डिजिटल साउंड टेक्नॉलजी सपॉर्ट के साथ आता है।
कंपनी के CEO योगेश भाटिया ने कहा कि कंपनी के 17 इंच के टीवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब कंपनी बेहद कम कीमत में नया 32 इंच का टीवी पेश कर रही है। यह टीवी कंपनी के 'हर घर टीवी' का हिस्सा है। योगेश ने कहा कि अपने इस लक्ष्य के जरिए कंपनी 40 करोड़ भारतीयों को टेलिविजन से जोड़ना चाहती है।
कंपनी ने पिछले 19 इंच का LCD टेलिविजन लॉन्च किया था जिसकी कीमत 3,999 रुपये थी। 19 इंच D1 TV डीटेल का पहला एलसीडी टीवी है, जो इस बजट में आता है। डीटेल का यह टीवी बाजार में कीमत के मामले में एक नई प्रतिस्पर्धा शुरू कर सकता है। नया टीवी डीटेल के मोबाइल ऐप और B2BAdda.com पर डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।
कंपनी का दावा है कि यह देश में मौज़ूद सबसे सस्ता एलसीडी टीवी है। डी1 एलसीडी टीवी में 48.3 सेंटीमीटर (19 इंच) डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1366×768 पिक्सल है। इस टीवी में A+ ग्रेड पैनल है और बेहतर इमेज क्वॉलिटी मिलने का दावा किया गया है।