मध्य प्रदेश

ऑनलाइन जुआ,सट्टा खिलाने वाले मोबाइल एप्स को बैन करने की मांग

Demand to ban online gambling, betting mobile apps

भेल कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
Demand to ban online gambling, betting mobile apps : भोपाल. भेल टाउनशिप के गांधी मार्केट पिपलानी में ऑनलाइन जुआ, सट्टा खिलाने वाले मोबाइल एप्लीकेशन को बैन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। भेल कर्मचारी दीपक गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में ऑनलाइन जुआ खिलाने वाली जालसाज कंपनियों की जाल में उलझ कर सैकड़ों युवाओं ने अपनी जान दे दी है। कुछ माह पहले भेल कर्मचारी लोकेश्वर साहू ने भी इसी तरह की कंपनी के जाल में उलझ कर आत्महत्या कर ली थी। भोपाल के रातीबड़ में भी जालसाज कंपनियों के छ्लावे में आकर एक परिवार ने मौत को गले लगा लिया।

गुप्ता ने कहा कि कुछ माह पहले भी ऐप्स को बैन करने की मांग को लेकर प्रशासन को पत्र लिखा था। गोविंदपुरा थाने में भी पत्र की प्रतिलिपि दी थी। इसके बाद भी पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। प्रदर्शन में मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश महासचिव कैलाश मिश्रा, श्रमिक कांगे्रस नेता दीपक गुप्ता, भेल सीटू के अध्यक्ष लोकेन्द्र शेखावत, निशांत कुमार नन्दा, विजेन्द्र पाटिल, यशवंत वर्मा, कुलदीप मौर्या, रामपाल भोंसले, सतीश कनोजिया सहित सैकड़ों भेल कर्मचारी मौजूद रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment