देश मध्य प्रदेश

गुणता के अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का पालन करते हुए उत्पादों की डिलिवरी निर्धारित समय-सीमा में करनी है

The products are to be delivered within the stipulated time frame while adhering to the international quality standards.

बीएचईएल के सीएमडी ने भोपाल यूनिट के विभिन्न विनिर्माण ब्लॉकों का किया अवलोकन
The products are to be delivered within the stipulated time frame while adhering to the international quality standards: भोपाल. बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के एस मूर्ति और तजिन्दर गुप्ता, निदेशक (पॉवर) ने बीएचईएल, भोपाल यूनिट के विभिन्न विनिर्माण ब्लॉकों का अवलोकन किया और कर्मचारियों, विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों से भेंट की। इस मौके पर एस एम रामनाथन, कार्यपालक निदेशक मौजूद रहे। मूर्ति और गुप्ता ने विभिन्न परियोजनाओं के लिए निर्माणाधीन उपकरणों की गुणवत्ता तथा समय से उनकी डिलिवरी के विषय में संबंधित विभाग प्रमुखों से चर्चा की और कहा कि हमें हर हाल में गुणता के अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों का पालन करते हुए उत्पादों की डिलिवरी निर्धारित समय-सीमा के अंदर करनी है।

अंतिम तिमाही में चल रहे कार्यों की समीक्षा की
उन्होंने सभी महाप्रबंधकों तथा डीआरओ से वित्त वर्ष 2023-24 की अंतिम तिमाही में चल रहे कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए समीक्षा की। उन्होंने ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों, विभिन्न ग्रेड के इंजीनियरों तथा अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि हमें अपना सभी कार्य नियत समय से पूरा करना है। कंपनी के सभी कर्मचारी समान रूप से जिम्मेदार हैं और बीएचईएल प्रबंधन अथवा यूनियन एक ही परिवार के सदस्य हैं। हम सभी को मिलजुलकर बीएचईएल को शीर्ष तक पहुंचाना है।

उन्होंने सभी व्यक्तियों से कहा वे बीएचईएल की प्रगति से संबंधित सुझाव दें, उचित सुझाव पर कार्रवाई की जाएगी। मूर्ति ने कहा कि बीएचईएल की सफलता उसके कर्मचारियों में निहित है और प्रबंधन कर्मचारियों तथा उसके परिवार के सदस्यों के हितों के प्रति पूर्ण रूप से सजग है। उन्होंने कहा किसी कंपनी की प्रगति के लिए यह जरूरी है कि उसके कर्मचारी प्रफुल्लित हों और समर्पित भावना से कंपनी के लिए कार्य करें।

बीएचईएल की इंजीनियरिंग क्षमता की प्रशंसा की
गुप्ता ने एनटीपीसी में अपने दीर्घ सेवाकाल के अनुभव तथा बीएचईएल के साथ उनके दीर्घ संबध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने बीएचईएल को एक ग्राहक की दृष्टि से भी देखा है और निश्चित तौर पर बीएचईएल में जो सुविधाएं उपलब्ध हैं वैसी सुविधाएं किसी अन्य कंपनी में उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने बीएचईएल की इंजीनियरिंग क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना है कि यहॉं उपलब्ध सुविधाओं का इष्टतम उपयोग हो सके। कार्यक्रम के शुरुआत में रामनाथन ने अतिथियों का सम्मान करते हुए कहा कि हम सभी को पॉजिटिव सोच रखते हुए अपना कार्य करना है। यह सोच कार्य, परिवार और कंपनी तीनों की सफलता के लिए आवश्यक है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment