खेल

DDCA की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष बने अतुल वासन

नई दिल्ली

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज 51 साल के अतुल वासन को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 2019-20 सीजन में वासन की अध्यक्षता वाली समिति में अनिल भारद्वाज और विनीत जैन दो अन्य सदस्य होंगे.

वासन को इससे पहले कुछ कथित विज्ञापन संबंधी शिकायतों के बाद 2016 में समिति के चेयरमैन पद से बर्खास्त कर दिया गया था. हालांकि वह 2017-18 सीजन में फिर से इसके चेयरमैन नियुक्त किए गए थे.

इस बीच मयंक तहलान को डीडीसीए की जूनियर (U-19 / U-16 / U-14 आयु वर्ग) चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इस समिति में चेतन शर्मा और प्रदीप चावला भी बतौर सदस्य शामिल हैं.

मंगलवार को डीडीसीए ने घोषणा की थी कि फिरोजशाह कोटला स्टेडियम को अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. इसका नया नामकरण 12 सितंबर को एक समारोह में किया जाएगा.

फिरोजशाह कोटला के एक स्टैंड का नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखा जाएगा, जिसकी पहले ही घोषणा की जा चुकी है. डीडीसीए ने ट्विटर पर स्टेडियम का नाम बदलने की जानकारी दी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment