अध्यात्म मध्य प्रदेश

हर्षोल्लास से मनाया दादाजी धाम का स्थापना दिवस

Dadaji Dham's foundation day celebrated with enthusiasm
Dadaji Dham's foundation day celebrated with enthusiasm

Dadaji Dham’s foundation day celebrated with enthusiasm

मंदिर में विराजित भगवान और संतों का अभिषेक, पूजन के बाद भंडारा
Dadaji Dham’s foundation day celebrated with enthusiasm: पटेल नगर भेल. राजधानी के रायसेन रोड पटेल नगर स्थित दादाजी धाम मंदिर का शनिवार को 14वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान सुबह 9 बजे से पंडित राकेश स्वामी ने यजमानों से भगवान गणेश की पूजा कराई। इसके बाद सभी भगवान, मुख्य शिखर पर विराजित चारों धाम और गर्भगृह परिक्रमा स्थल में स्थापित सभी संतों का अभिषेक, पूजन, हवन, आरती की गई।

इसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवरतन नामदेव, सचिव धनंजय बोरकर, कोषाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, ट्रस्टी मनोज मोहन, अनीता सहित मंदिर व्यवस्था समिति के सदस्य सर्वेश शिखा ने विधि-विधान से सभी भगवान का पूजन किया। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। बता दें कि देश और प्रदेश से बड़ी संख्या में दादाजी के भक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment