उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद का आयोजन, 70 से ज्यादा बच्चे हुए शामिल, विजेताओं को दिया पुरस्कार
Coloring drawing competition for creative development in children : भोपाल. उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद द्वारा परिषद के प्रांगण में छोटे बच्चों की रचनात्मकता विकास के लिए विषय आधारित कलरिंग व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 70 से ज्यादा बच्चों ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि नुशैफा केके असिस्टेंट कमांडेंट सीआइएसफ, विशिष्ट अतिथि पूनम सिंह, एएसआइ सीआइएसएफ, शिवनाथ उपाध्याय, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग रायबरेली उत्तर प्रदेश तथा अतिथि दिनेश कुमार त्रिपाठी पूर्व कार्यपालक निदेशक भेल और संरक्षक उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष आरपी मौर्य, राजेश कुमार राय, नवल किशोर, सत्यम पांडेय, अभिमन्यु पांडेय, एनसी मौर्य, सुनील कुमार, विनोद कुमार मौर्य, विनय सिंह, सुनील विश्वकर्मा, धनंजय तिवारी, प्रद्युमन प्रजापति, अनिल मौर्य, रजनीकांत चौबे, अभय सिंह, शमसुल हक, लवकुश मौर्य सहित बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे।
बच्चों को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार दिया
उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के महासचिव चंदन सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में समूह ए में शाम्भवी सिंह प्रथम, नित्या विश्वकर्मा द्वितीय, श्रेयांशी सिंह तृतीय रहे। समूह बी में अशिता कुशवाहा प्रथम, दृष्टि तिवारी द्वितीय, आयुष श्रीवास्तव तृतीय और समूह सी में उस्मान प्रथम, आदर्श मौर्य द्वितीय और आरोही सिंह तृतीय स्थान पर रहीं।