रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने केंद्र सरकार को एक पत्र (Letter) लिखा है. इस खत में सीएम बघेल ने केंद्र सरकार से 4140 करोड़ रुपए की खनिज राॅयल्टी देने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में संचालित कोयला खदानों (Coal Mines) से निकाले गए कोयले की 4140.21 करोड़ रुपए एडिशनल लेवी की राशि जल्द उपलब्ध कराने की मांग केंद्र सरकार से की है. जानकारी के मुताबिक, सीएम भूपेश बघेल ने केन्द्रीय कोयला खान एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी को एक पत्र लिखा है. इस खत में सीएम बघेल ने भारतीय संविधान में उल्लेखित प्रावधानों, खनिज अधिनियम और सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र सरकार से एडिशनल लेव्ही की राशि, जो लगभग 4 हजार 140.61 करोड़ रुपए है देने की मांग की है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पत्र में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा छत्तीसगढ़ में संचालित कोल ब्लॉक से निकाले गए और आगे निकाले जाने वाले कोयले की एडिशनल राॅयल्टी की राशि केंद्र को राज्य सरकार को जल्द देना चाहिए. सीएम बघेल ने अपने पत्र में लिखा है कि पांच सालों से छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र को रॉयल्टी देने पत्र लिखते आ रही है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने खत में लिखा है कि छत्तीसगढ़ से आठ कोल ब्लॉक द्वारा 295 रुपए प्रति मीट्रिक टन की दर से एडिशनल लेव्ही की राशि भारत सरकार के कोल मंत्रालय के पास जमा की गई है. सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से जमा राशि को जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.