भोपाल
मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद सियासी हलचल जारी है. रविवार शाम को सीएम कमलनाथ के घर पर विधायक दल की बैठक शुरू हो गई. इसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस विधायक सीएम आवास पर पहुंचे हैं. गौरतलब है कि सोमवार से विधानसभा में बजट सत्र भी शुरू होने जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद यह सत्र समाप्त हो जाएगा. जहां कांग्रेस कोरोना के चलते सत्र निलंबित करने की बात कह रही है. वहीं, बीजेपी नेता लगातार फ्लोर टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं.
वहीं कांग्रेस के 16 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि जैसे आपने 6 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए हैं, वैसे ही हमारे इस्तीफे भी स्वीकार करें. इन विधायकों में जजपाल सिंह जज्जी, बृजेंद्र सिंह यादव, रणबीर सिंह जाटव, कमलेश जाटव, गिर्राज दण्डोतिया, मनोज चौधरी, ओ.पी.एस. भदौरिया, रक्षा संतराम सरौनिया, सुरेश धाकड़, राज्यवर्धन सिंह प्रेमसिंह, बिसाहूलाल सिंह, हरदीप सिंह डंग, जसमंत सिंह जाटव, मुन्नालाल गोयल, रघुराज सिंह कंषाना और ऐदल सिंह कंषाना का नाम शामिल है.
मध्य प्रदेश की वर्तमान विधानसभा में समाजवादी पार्टी के भी एक विधायक हैं. इन्हें पार्टी ने व्हिप जारी कर निर्देश दिया कि विधानसभा सत्र में सदन में उपस्थित रहकर कांग्रेस पार्टी की सरकार का समर्थन करने के लिए व्हिप जारी किया गया है. प्रदेश के बिजावर से एसपी विधायक राजेश शुक्ला उर्फ बब्लू शुक्ला को एसपी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने इससे संबंधित लेटर लिखा है.