छत्तीसगढ़

CM भूपेश बघेल को चाबुक मारने वाले बुजुर्ग का निधन, मुख्यमंत्री ट्वीट कर लिखी ये बात

रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को चाबुक (सोंटा) मारने वाले बुजुर्ग भरोसा राम ठाकुर का आकस्मिक निधन हो गया है. दुर्ग (Durg) जिले के जंजगिरी गांव में रहने वाले भरोसा राम ठाकुर अक्टूबर 2019 में तब चर्चा में आए, जब उन्होंने गौरा गौरी पूजा के दौरान सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पर चाबुक बरसाए थे. दीपावली (Deepawali) के दूसरे दिन मनाए जाने वाले इस त्योहार में परंपरा अनुसार सभी विध्नों के नाश तथा मंगल कामना के लिए इच्छा अनुसार लोगों पर सोंटे बरसाए जाते हैं.

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने भरोसा राम ठाकुर के निधन पर दु:ख जताया है. सीएम ने एक ट्वीट कर लिखा- 'मैं प्रत्येक वर्ष दीपावली के दूसरे दिन ग्राम जंजगिरी में आयोजित गौरी गौरा पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लेता हूं, जहां परंपरा अनुसार सभी विघ्नों के नाश तथा मंगल कामना के लिए श्री भरोसा राम ठाकुर जी मुझे सोंटा लगाते थे. आज भरोसाराम जी के आकस्मिक निधन का समाचार प्राप्त हुआ.' सीएम भूपेश बघेल सेवाराम के निधन पर भावुक हुए.

सीएम ने एक अन्य ट्वीट कर लिखा- 'उनसे मेरे वर्षों पुराने आत्मीय संबंध रहे हैं, वे हमारे सम्मानीय बुजुर्ग थे. उनका निधन मेरे लिए पारिवारिक क्षति है. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.' बता दें कि सीएम बनने के बाद भूपेश बघेल का सोंटा खाते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसको लेकर अलग अलग प्रतिक्रियांए भी सोशल मीडिया पर सामने आईं थी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment