राजनीति

CM नाथ ने आज बुलाई बड़ी बैठक, कांग्रेस नेता, मंत्री-विधायक समेत सभी जिलाध्यक्ष शामिल होंगें

भोपाल
प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ भाजपा 20 सितम्बर को बड़ा आंदोलन करने जा रही है। इसमें वह बाढ़ से किसानों की फसल बर्बादी और कर्जमाफी का मुद्दा उठाएगी। यह आंदोलन विधानसभा स्तर पर किया जा रहा है। इस बीच सीएम कमलनाथ ने शुक्रवार को बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस नेता, मंत्री-विधायक समेत सभी जिलाध्यक्ष शामिल होंगें।बैठक श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में होगी।

इसकी अध्यक्षता पीसीसी अध्यक्ष व मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के खिलाफ 15 से 25 अक्टूबर के बीच होने वाले कांग्रेस के देशव्यापी आंदोलन को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की यह बैठक बुलाई गई है। इसमें देश में व्याप्त आर्थिक संकट, बढ़ती हुई बेरोजगारी, बंद होते कल कारखानों के कारण नौकरी में छटनी, महंगाई नए रोजगार का अभाव, राष्ट्रीय आय में कमी जीडीपी में गिरावट एवं रुपए के मूल्य का अवमूल्यन आदि के कारणों से व्याप्त गंभीर आर्थिक स्थिति पर विचार-विमर्श होगा। इसके साथ ही महात्मा गांधी के 150 वें जन्म तिथि समारोह एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75 वी जन्मतिथि वर्ष मनाने के निर्णय पर भी चर्चा होगी ।

वही इस बैठक में एआईसीसी महासचिव व प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता सिंधिया ,  सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया व अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह  के भी शामिल होंगे। इस बैठक में केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। यह आंदोलन कितने दिनों का होगा और किसके नेतृत्व में कहां-कहां चलाया जाएगा इस पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं संगठन को मजबूत करने व पीसीसी चीफ को लेकर भी बैठक में मंथन हो सकता है|

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment