इंदौर
मध्यप्रदेश सरकार (madhya pradesh government) का महत्वाकांक्षी आयोजन मैग्नीफिसेंट एमपी (megnificent mp ) आज इंदौर में हो रहा है. सीएम कमलनाथ (cm kamalnath)इसका शुभारंभ कर रहे हैं.इस बिज़नेट समिट में 900 से ज्यादा उद्योगपति शामिल हो रहे हैं. उद्योगपतियों के साथ अफसरों के 8 सेशंस होंगे. शाम 6 बजे सीएम प्रेस कांफ्रेंस कर निवेश की घोषणा करेंगे. उद्घाटन सत्र के लिए करीब 500 उद्योगपति सुबह तक इंदौर पहुंच चुके हैं.
मध्यप्रदेश सरकार के मैग्नीफिसेंट एमपी कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में करीब 10 उद्योगपति चर्चा करेंगे. इसमें रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी का मैसेज टेलिकास्ट किया जाएगा. कुमार मंगलम बिड़ला,आदि गोदरेज गोदरेज ग्रुप,संजीव पुरी चैयरमेन आईटीसी,विक्रम किर्लोस्कर किर्लोस्कर ग्रुप , दिलीव संघवी फार्मास्यूटिकल ग्रुप,एन श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट के हेड,रवि झुनझुनवाला एजीजी के चैयरमैन,चंद्रजीत बनर्जी सीआईआई के चैयरमेन,राजेन्द्र गुप्ता ट्रायडेंड के चैयरमैन,मार्क जलोर लैप इंडिया,राकेश भारती मित्तल मित्तल ग्रुप,वालमार्ट इंडिया के प्रेसीडेंट और सीईओ क्रिश अय्यर और रॉलसन टायर्स के सीएमडी संजीव पाहवा,नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत इस समिट में शामिल हो रहे हैं.
मैग्निफिसेंट एमपी में आज दिन भर में 8 स्पेशल सेशंस होंगे जिसका स्वरूप कुछ अलग रहेगा. अभी तक स्पेशल सेशंस में प्रमुख रूप से सरकारी अधिकारी लीड करते थे लेकिन इस बार देश के प्रमुख उद्योगपति लीड करेंगे. इनके सेशंस को -ऑडिनेट करने के लिए देश के प्रमुख जर्नलिस्ट मोडरेटर्स का काम करेंगे.सबसे ज्यादा जोर फूड प्रोसेसिंग सेक्टर पर है. इसके अलावा फार्मास्यूटिकल,टैक्सटाइल और गारमेंट्स,वेयर हाउसिंग और लॉजिस्टिक,आईटी,अर्बन डेवलपमेंट और रिन्यूवल एनर्जी के सैक्टर में ज्यादा निवेश होने की संभावना है.
बडे़ उद्योग घराने मध्य प्रदेश में इनवेस्ट करने जा रहे हैं. आठ सेशंस के बाद सीएम कमलनाथ शाम 6 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. उसमें वो मैग्नीफिसेंट एमपी में निवेश की जानकारी देंगे.इससे पहले गुरुवार को सीएम कमलनाथ ने आईटी क्षेत्र में काम कर रही इम्पेटस टेक्नोलॉजी यूएसए के सीईओ प्रवीण काकरिया और सिम्बॉटिक फार्मा कम्पनी के एमडी अनिल सतवानी के साथ बैठक की. उसके बाद पीथमपुर औद्योगिक संगठन के उद्योगपतियों से चर्चा की. संगठन के अध्यक्ष गौतम कोठारी ने मुख्यमंत्री को बाईस सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उनके आठ माह के अल्प कार्यकाल में कई ऐसे निर्णय हुए हैं जिससे उद्योग और निवेशक प्रोत्साहित हुए हैं उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ को बधाई भी दी.