राजनीति

CM उद्धव ठाकरे ने बुलाई मीटिंग, शिरडी में कल नहीं रहेगा बंद

शिरडी 
महाराष्ट्र में शिरडी में सोमवार को बंद नहीं होगा. स्थानीय लोगों ने बंद को वापस ले लिया है. साई जन्मभूमि विवाद के चलते रविवार को शिरडी बंद रहा. लेकिन ग्रामसभा में यह बंद रविवार रात 12 बजे के बाद रद्द करने का फैसला किया है. ग्रामसभा ने बंद को रद्द का फैसला ऐसे वक्त लिया है जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस विवाद को लेकर सोमवार को बैठक बुलाई है. मीटिंग में शिरडी और पाथरी ग्रामसभा, साईबाबा मंदिर ट्रस्ट के सीईओ, संसद सदाशिव लोखंडे, शिरडी के विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल शामिल होने वाले हैं. यह मीटिंग सोमवार को दोपहर दो बजे होनी है. उद्धव ठाकरे ने 9 जनवरी को औरंगाबाद में साई बाबा के कथित जन्म स्थान पाथरी शहर के लिए 100 करोड़ की विकास निधि देने का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री के इस फैसले का शिरडी के लोग विरोध कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि पाथरी को लेकर अगर सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेगी तो वो कोर्ट जाएंगे.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment