राजनीति

CM योगी आदित्यनाथ से भेंट करने के बाद अलीगढ़ में शिक्षा प्राप्त कर रहे कश्मीरी छात्र-छात्राएं बेहद खुश

लखनऊ
 ताला नगरी अलीगढ़ के विभिन्न संस्थानों में अध्ययनरत कश्मीर के छात्र-छात्राओं का एक दल आज यानी शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिला। सरकारी आवास पर करीब डेढ़ घंटा तक इन छात्र-छात्राओं से काफी देर तक वार्ता करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी को कम समय के अंतराल पर लगातार भेंट करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही एक छात्रा की करीब 55 दिन से अपने घर पर फोन से बातचीत न होने की समस्या भी दूर करने का आश्वासन दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा आप के घर के लोगों से हम बात कराएंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन सभी को आश्वासन दिया कि वह उत्तर प्रदेश में जल्द ही ऐसा सिस्टम डेवलप करेंगे, जिसके तहत यहां रहने वाला हर कश्मीरी छात्र एक-दूसरे के संपर्क में रहे। उनसे जुड़े। इस मुलाकात बाद कश्मीरी छात्र काफी खुश नजर आए. अधिकांश छात्रों ने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें नजदीक से मिलने का मौका मिला। उन्हें उम्मीद है कि उनकी जो भी समस्याएं हैं, वे सुलझाने में सीएम योगी आदित्यनाथ पूरी मदद करेंगे।

एक छात्रा इकरा ने बताया कि उसकी पिछले 55 दिनों से उसकी अपने घर कश्मीर में बातचीत नहीं हो सकी थी। इस व्यथा को जब उसने सीएम योगी आदित्यनाथ को बताया तो उन्होंने कहा कि सभी छात्रों की परिवार से बातचीत की व्यवस्था कराई जाएगी। यही नहीं जल्द ही घर के लोगों से बातचीत का सिलसिला सामान्य होगा।इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि वह प्रदेश में जल्द ही ऐसा सिस्टम डेवलप करेंगे, जिसके तहत यहां रहने वाला हर कश्मीरी छात्र एक दूसरे के संपर्क में रहे, उनसे जुड़े।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment