छत्तीसगढ़

CM भूपेश बघेल बोले- केंद्र ने पूरे देश में बनाए असम जैसे हालात, आखिर क्यों दें नागरिकता का प्रमाण?

रायपुर
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
की राजधानी रायपुर (Raipur) के कोटा इलाके में स्थित विवेकानंद विद्यापीठ में बुधवार को श्रीरामकृष्ण प्रार्थना मंदिर का प्रतिष्ठापन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने इस अवसर पर रामकृष्ण परमहंस को याद करते हुए कहा उन्होंने कहा था कि आप किसी भी विधि से किसी भी देव की पूजा करें. सभी लोग आराधना एक ही उपरवाले की करते हैं. उन्होंने कहा कि परमहंस जी ने जो भी बातें कहीं हैं उसका पूरी दुनिया में प्रचार स्वामी विवेकानंद ने किया है. चर्चा के दौरान सीएम बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही केंद्रीय बजट पर एक बड़ा बयान दिया.

1 फरवरी को केन्द्रीय बजट (Budget 2020) आने वाला है इस बजट से उम्मीद पर मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार पर हमला बोला है. मुख्यमंत्री का कहना है कि पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने देश नहीं बिकने दूंगा कहा था लेकिन एयर इंडिया से लेकर नवरत्नों और रेलवे को बेचने की बात कही. देश में बेरोजगारी बढ़ने जैसे मुद्दों को लेकर भी हमला बोला. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केन्द्र सरकार से बजट से कोई खास उम्मीद नहीं है.

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) द्वारा छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान वादे पूरे करने को लेकर राज्य सरकार को फिसड्डी कहने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि पहले केन्द्र सरकार अपनी ओर देख ले. 15 लाख देने का वादा किया था. बेरोजगारों को हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. अच्छे दिन लाने के वादे किए थे लेकिन कोई वादा पूरा नहीं हुआ. दूसरी बार मौका मिलने पर देश को आग में झोंक देने का तंज भी सीएम बघेल ने कसा है. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि कहा देश में आर्थिक मंदी के बावजूद छत्तीसगढ़ में इसका असर नहीं है. यहां पर सभी सेक्टर में ग्रोथ होने की बात सीएम ने कही.

छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएए से किसी का भी नागरिकता नहीं छीने की बात कही थी. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार पर हमला बोला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा मुझे भारत का नागरिक होने का प्रमाण देने की आवश्यकता क्यों है?  यदि कोई घुसपैठिया है तो उसके खिलाफ कारवाई होनी चाहिए, पूरे देश को असम क्यों बनाया जा रहा है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment