भोपाल
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली से प्रदेश की ओर उड़ान भरने के चंद मिनट पहले बारिश के बहाने संदेश दिया है कि ‘प्रदेश में अब सब अच्छा-अच्छा होगा’। इस ट्वीट के दो मायने निकाले जा रहे हैं। एक भाजपा नेता पर पलटवार के रूप में देखा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इस ट्वीट को प्रदेश कांग्रेस में चल रही बयानबाजी के बाद के हालात की ओर इशारा समझा जा रहा है। गौरतलब है कि भाजपा के एक बड़े नेता ने लगभग डेढ़ महीने पहले बारिश न होने को लेकर भी कमलनाथ सरकार को कोसा था। वहीं कमलनाथ पिछले तीन दिन से दिल्ली में थे। प्रदेश में हुई मंत्रियों और विधायकों की बयानबाजी को लेकर उनकी सोनिया गांधी से मुलाकात भी हुई।
वैसे तो बारिश से राजनीति का कोई लेना- देना नही होता है लेकिन कुछ लोगों ने इसे राजनीति व हमारी सरकार से जोड़ दिया।
उस दिन से ही इंद्र देवता प्रदेश पर इतने मेहरबान है कि बरसात रुक ही नही रही है।चारों ओर पानी-पानी,सारा सूखा ख़त्म।
संदेश आ गया कि प्रदेश में अब सब अच्छा-अच्छा ही होगा।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 9, 2019
इस दौरान पीसीसी चीफ को लेकर भी कवायद चलती रही। तीन दिन के बाद वे आज सुबह वे प्रदेश के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले उन्होंने ट्वीट पर लिखा कि ‘वैसे तो बरिश से राजनीति का कोई लेना-देन नहीं होता है, लेकिन कुछ लोगों ने इसे राजनीति व हमारी सरकार से जोड़ दिया। उस दिन से ही देवता प्रदेश पर इतने मेहरबान है कि बरसात रुक ही नहीं रही। चारो ओर पानी-पानी, सारा सूखा खत्म। संदेश आ गया है कि प्रदेश में अब सब अच्छा-अच्छा ही होगा ’।