बागसेवनिया कृष्णा आर्केड, राजाभोज, कर्मवीर नगर, पिपलिया में हर साल बनते हैं ऐसे हालात
City drenched by drizzling rain, water filled in houses and shops, jam in the way of colonies: भोपाल. राजधानी में शुक्रवार को हुई रिमझिम बारिश में ही पूरा शहर तरबतर हो गया। कॉलोनियों की सडक़ें डूब गई, तो घरों और दुकानों में पानी भर गया। यही हाल भेल क्षेत्र के बागसेवनिया स्थित राजभोज चौराहा, कृष्णा आर्केड, पिपलिया पेंदे खां, कर्मवीर नगर सहित कई अन्य कॉलोनियों में बारिश का पानी भर गया। बता दें कि इन कॉलोनियों और बाजारों में हर साल इस तरह के हालात बनते हैं। इसके बाद भी नगर निगम द्वारा इन जगहों पर अब तक कोई सुधार कार्य नहीं किया गया। इसके कारण हर साल रहवासी और दुकानदार परेशान होते हैं। इस साल भी पहली बार हुई रिमझिम बारिश से ही इनकी परेशानी का दौर शुरू हो गया, जो पूरी बारिश के दिनों में जारी रहेगी।
बागसेवनिया राजाभोज
बता दें कि बागसेवनिया स्थित राजाभोज चौराहे पर हर साल बारिश में सडक़ लबालब हो जाती है। तेज बारिश होने पर पूरी सडक़ जलमग्न हो जाती है। ऐसे में यहां से दो पहिचा चार पहिया वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों की आवाजाही मुश्किल हो जाती है। यहां की सडक़ें भी हमेशा बदहाल रहती हैं, इसकी वहज यहां पानी भरना है। बता दें कि इस साल भी हाल ही में डामर की सडक़ बनाई गई है। लेकिन सडक़ किनारे नाली नहीं बनाई गई, जिसके कारण पानी निकलने का रास्ता नहीं होने से बारिश का पूरा पानी सडक़ पर ही कई दिनों तक भरा रहता है, जिसके कारण सडक़ खराब हो जाती है। इस बार भी सडक़ बनाने के दौरान नाली नहीं बनाई गई, जिसके कारण पहली बारिश में ही सडक़ जलमग्न हो गई।
कृष्णा आर्केड में शुरू हुआ सडक़ का काम
भेल क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 53 स्थित कृष्णा आर्केड हर साल बारिश मेंं जलमग्न हो जाता है। शुक्रवार को हुई बारिश ने एक बार फिर बीते सालों की याद दिलाते हुए दुकानदारों को सर्तक रहने का संदेश भी दिया। बता दें कि चैम्बर लाइन चोक होने से बारहों महीने यहां की सडक़ पर पानी भरा रहता है। थोड़ी सी भी बारिश होने पर यह पानी मार्केट परिसर के साथ ही दुकानों में भी भर जाता है। शुक्रवार को हुई रिमझिम बारिश में भी ऐसे ही हालात बन गए, जिसकी रहवासियों ने नगर निगम में शिकायत की। इस पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने शनिवार को इस सडक़ की मरम्मत के लिए खुदाई का काम शुरू कर दिया है। इससे उम्मीद है कि इस बारिश कृष्णा आर्केट के दुकानदारों को राहत मिल सकेगी। बता दें कि यहां भी सीवेज और पानी निकासी के लिए नाली नहीं होने से बारिश का पूरा पानी बाजार में ही भरा रहता है।
कर्मवीर नगर भेल
भेल क्षेत्र के अयोध्या बायपास के पास बसे कर्मवीर नगर में भी इसी तरह के हालात हैं। यहां भी हर साल बारिश में पूरी कॉलोनी में पानी भर जाता है। ऐसा ही नजारा बीते दिनों हुई बारिश में देखने को मिला। रहवासियों ने बताया कि थोड़ी सी बारिश में ही यहां सडक़ें पानी में डूब जाती हैं। इस बार फिर इसका दौर शुरू हो गया।
पिपलिया पेंदे खां
यहां मुख्य सडक़ के किनारे तक लोगों ने दुकानें बनाकर उसके सामने ओटले और चबूतरे बना रखे हैं। सडक़ किनारे नाली नहीं बनाए जाने से पानी की निकासी नहीं हो पाती। इससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी और सीवेज के साथ बारिश का पूरा पानी खाली पड़े प्लाटों के साथ सडक़ पर भर जाता है। इसके कारण बारिश के दिनों में यहां से आने-जाने में वाहन चालकों के साथ रहगीर और रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बार की बारिश में भी यहां बीते सालों जैसे हालात बनते दिखाई दे रहे हैं।
कृष्णा आर्केड के सामने सडक़ का यह हिस्सा कांक्रीट करा रहे हैं, ताकि लोगों को होने वाली परेशानी से निजात मिल सके। यहां दो चैम्बर हैं, जिसमें अंजली विहार से पानी आता है। उस पानी को बाहर निकालने की व्यवस्था बना रहे हैं, ताकि पानी कृष्णा आर्केड की दुकानों में न भरे।
प्रताप बारे, पार्षद वार्ड क्रमांक 53